Site icon Monday Morning News Network

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जरुरतमंदो के बीच दवा समेत पोष्टिक आहार का वितरण

स्वास्थ्य जाँच शिविर में जरूरतमंद लोग व बच्चो संग संस्था के लोग

आसनसोल -आसनसोल लॉन्ग लाइफ रिहेबिलेशन सोसाइटी और डिवाइन वेलफेयर ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से मोहशिला स्थित मुंशी प्रेमचंद पल्ली में मेडिकल कैंप का आयोजन किया. जहाँ जरूरतमंदो में निःशुल्क दवा, भोजन और बच्चों में हार्लिक्स का वितरण किया गया. इस दौरान कई चिकित्सकों व सामाजिक संस्थाओं को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद डॉ.अंकेश रंजन पाल, डॉ.एनके पाल, डॉ.वीके सिंह, ट्रेसर अंजना नंदी पाल द्वारा 75 बच्चों और बड़ो का स्वास्थ्य जाँच किया गया. मौके पर रिहेबिलेशन सोसाइटी उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि आज के कैंप में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में दवा व पोष्टिक आहार का वितरण किया गया साथ ही बच्चों में हार्लिक्स बाँटी गई, ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि कम से कम महीने में एक बार इस तरह का कैंप अवश्य लगाया जाए, ताकि जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य लाभ पहुँच सके. निशांत कुमार ने कहा कि मैं एक व्यावसाई हूँ और अपने व्यापार के साथ ही सामाजिक दायित्वों का पालन करना अपना धर्म समझता हूँ. उन्हों ए आज के युवाओं से अनुरोध किया कि समाज कल्याण का हिस्सा बने. कार्यक्रम को सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर धरम बाल्मीकि समेत सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा.

Last updated: मई 6th, 2018 by News Desk