Site icon Monday Morning News Network

जरुरतमंदो का सहयोग करना श्रेष्ठ मानव धर्म – राम अवतार बाजोरिया

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण

रानीगंज -भारत विकास परिषद की ओर से मंगलवार को विवेकानंद सेवा केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं मुफ्त दवा वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक एवं वयोवृद्ध समाजसेवी रामअवतार बाजोरिया ने कहा जरूरतमंदों की सेवा करना अर्थात उनके साथ होकर उनका सहयोग करना श्रेष्ठ मानव धर्म है, हम लोग हमेशा प्रयास करते हैं कि सेवा अनुकूल हो जिस वस्तु की जरूरत हो उसे ही प्रदान की जाए.

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा इस संस्था के माध्यम से हम लोग नियमित रूप से पूरे वर्ष भर सेवा मूलक कार्य करते हैं, विधवाओं में राशन प्रदान करना स्कूलों में भारत को जानो आदि जैसे महत्त्वपूर्ण प्रोग्राम हो रहे है. इस अवसर पर डॉक्टर रूपा पाल ने कहा कि मुझे बेहद खुशी मिल रही है कि ऐसे संस्थाओं के साथ हमें जोड़ कर सेवा का अवसर दिया गया है, हम लोग अपने क्षेत्र में इतना व्यस्त होते हैं कि ऐसे सेवा मूलक कार्य का अवसर ही नहीं मिलता है.

उन्होंने कहा प्रत्येक माह में लगने वाली दवाओं का एक हिस्सा मैं दूंगा और साथ ही साथ चिकित्सा भी करूंगा. इस अवसर पर ओम प्रकाश बाजोरिया, आरपी खेतान, पप्पू बाजोरिया, रामगोपाल बाजोरिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे. विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित समाज सेवी गोपाल आचार्य ने कहा कि ऐसे संस्थाओं के लिए सभी का सहयोग मिलना चाहिए, विवेकानंद के शब्दों में मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है, इनके इस मिशन को आगे ले जाना हम सबका दायित्व है.

Last updated: अगस्त 28th, 2018 by Raniganj correspondent