Site icon Monday Morning News Network

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर निशान यात्रा निकाली गई

निशान यात्रा

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी रानीगंज के हनुमान चालीसा संघ की ओर से धूमधाम से भगवान श्री हनुमान प्रभु की ध्वजा यात्रा सीआर रोड स्थित श्री श्री सीताराम जी मंदिर से निकाली गई। बाजे गाजे के साथ निकाली गई इस निशान यात्रा में 151 हनुमान भक्त महिला-पुरुष व बच्चे हनुमान प्रभु की ध्वजा लिए हुए थे, सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त जय बजरंगबली, जय हनुमान का जयकारा लगा रहे थे.

यह ध्वजा यात्रा रानीगंज शहर की परिक्रमा कर बार्नस् प्लॉट में पहुँची जहाँ पर स्थानीय लोगों ने इस निशान यात्रा में शामिल हुए लोगों के लिए चाय शरबत की व्यवस्था की थी। तत्पश्चात यह ध्वजा यात्रा रानीगंज के बड़ा बाजार स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पहुँची जहाँ पंडित आचार्य पंडित मदन मोहन पारीक के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ या ध्वजा भगवान श्री हनुमान प्रभु का अर्पित की गई.

दूसरी ओर इस अवसर पर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन स्थानीय कलाकारों द्वारा की गई एवं प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। वहीं कातिक पूर्णिमा के अवसर पर रानीगंज के दामोदर स्थित मेंजिया नदी में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने डुबकी लगाकर अर्जित किया। आयोजन को सफल बनाने में हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया राजकुमार नागलिया प्रभात कुमार शिव कुमार शिवकुमार सारडा सांवरमल सिंघानिया दीपक सिंह सहित काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 23rd, 2018 by Raniganj correspondent