Site icon Monday Morning News Network

विभिन्न मांगों एवं सीएसआर को लेकर निरसा विधायक ने डिवीसी प्रबंधन से किया वार्ता

कल्याणेश्वरी। दामोदर घाटी निगम मैथन परियोजना मुख्यालय डिवीसी रामानुज भवन में विभिन्न मांगों एवं सीएसआर कार्यों को लेकर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख सुबोध कुमार दत्ता के साथ बैठक की बैठक में डीवीसी के भूमिहीन विस्थापितों को उनके जमीन वापस करने। डीवीसी के कैजुअल कर्मियों को सामान कार्य का सामान वेतन, डीवीसी सीएसआर के तहत गाँव में बिजली पानी की व्यवस्था करने मैथन मार्केट एरिया में शौचालय बनाने डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल में मेडिकल स्टोर खोलने सहित अन्य मुद्दों पर परियोजना प्रधान के साथ चर्चा की चर्चा के बाद डीवीसी प्रबंधन की ओर से सभी मुद्दों पर सकारात्मक आश्वासन दिया गया। बैठक के बाद विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन अविलंब हमारी मांगों को पूरा करें वरना भविष्य में आंदोलन पर विचार करेंगे। बैठक में डीवीसी की ओर से उप महाप्रबंधक रूद्र प्रताप सिंह सीएसआर के संजय मैहेशकर के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे वहीं बीजेपी की ओर से कल्याण सिंह अमर साव जयशंकर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अनदेखी और उपेक्षा का दंश झेल रहा है डिवीसी लेफ्ट बैंक

डिवीसी मैथन परियोजना का लेफ्ट बैंक(बंगाल क्षेत्र) इन दिनों अनदेखी और उपेक्षा का दंश झेल रहा है। बंगाल क्षेत्र की बदहाल सड़के, पेय जल की समस्या, स्ट्रीट लाइट से लेकर साफ सफाई की व्यवस्था यह विकराल हो चुकी है। निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता द्वारा डिवीसी मैथन राइट बैंक (झारखण्ड क्षेत्र) की समस्या को लेकर डिवीसी प्रबंधन के साथ बैठक कर सकारात्मक आश्वासन के बाद लेफ्ट बैंक क्षेत्र के लोगों ने बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय से इस क्षेत्र के लिए डिवीसी प्रबंधन के साथ बैठक कर ऊपरोक्त समस्याओं पर पहल करने का निवेदन किया है। यहाँ के स्थानीय लोगों ने कहा है कि लेफ्ट बैंक क्षेत्र को आज डिवीसी प्रबंधन द्वारा सभी बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है। अगर यहीं हाल रहा तो क्षेत्र के लोग जल्द ही डिवीसी प्रबंधन के विरुद्ध आंदोलन करने की मन बना रहे है।

Last updated: अक्टूबर 18th, 2020 by Guljar Khan