Site icon Monday Morning News Network

निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने किया क्षेत्र का औचक निरीक्षण,लोगों में चलाया जागरूकता अभियान

धनबाद/निरसा। कोरोना के दुशरे स्ट्रेन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है जिसको लेकर निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने क्षेत्र में लॉकडाउन को लेकर औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने दुकानदारों ग्राहकों एवं राहगीरों से मास्क पहनकर चलने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं बेवजह घर से निकलने से संबंधित विषयों पर लोगों को माईक के माध्यम से उन्होंने बताया कि लोग फेस मास्क पहन कर घर से निकले सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर पालन करें एवं अत्यधिक जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले अन्यथा घर में ही रहे। जो ग्राहक मास्क पहनकर आए उन्हें ही सामान दें जो ग्राहक मास्क पहनकर न आए उन्हें सामान न दें ।

कोरोना महामारी की दूसरी स्ट्रेन को देखते हुए झारखण्ड सरकार ने जो गाइड लाइन जारी की है और उसके अनुसार जिन-जिन दुकानों को बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया है वो उस आदेश का अनुपालन करें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार दोपहर दो बजे तक का समय दिया गया है। उसका लोग दुरुपयोग ना करें और समय निर्धारित रहने के कारण किसी भी स्थान पर अत्यधिक भीड़ ना लगाएं। आप सभी जागरूक रहेंगे तो जल्द ही इस कोरोना की चेन को तोड़ पाएंगे जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद हैं आपकी सुरक्षा की प्रशासन की जिम्मेवारी हैं सावधान रहें सुरक्षित रहें।

Last updated: मई 7th, 2021 by Arun Kumar