Site icon Monday Morning News Network

जामुड़िया हिन्दी हाई स्कूल(एचएस) ने निर्मल बंगला स्वच्छता अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली

जामुड़िया: जामुड़िया हिन्दी हाई स्कूल(एचएस)के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा बुधवार को निर्मल बंगला सप्ताह व्यापी स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जागरूकता रैली जामुड़िया हिन्दी हाई स्कूल प्रांगण से प्रारम्भ हुई जो जामुड़िया बाजार,सिनेमा मोड़, बाई पास रोड़ होते हुए पुनः जामुड़िया हिन्दी हाई स्कूल पहुँच समाप्त हो गयी ।

जागरूकता रैली के दौरान जामुड़िया हिन्दी हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक रोहन राम रजक, स्मृति बिन्दु सरकार,करनजी तांती, सुरेश पाण्डेय,राम कुमार केशरी, कौशलेश सिंह,अश्विन कुमार सिंह सहित विद्यालय के कक्षा 5 से 12 वीं तक की छात्र-छात्राएँ शामिल थे।

इस दौरान जामुड़िया हिन्दी हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक रोहन राम रजक ने कहा कि विगत 25 अगस्त से 31 अगस्त तक सप्ताह व्यापी निर्मल बंगला अभियान का पालन किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधवार विद्यालय की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को अपने आस-पास के क्षेत्र एवं पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सभी लोगों से परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करने की अपील किया गया। इसके साथ ही सेफ ड्राइव सेव लाईफ अभियान के तहत सुरक्षित रूप से वाहन चलाने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।


संवाद सूत्र : सत्यनारायण सिंह , जामुड़िया 

Last updated: अगस्त 28th, 2019 by News Desk Monday Morning