Site icon Monday Morning News Network

नीरज हत्या कांड : विधायक संजीव की हुई कोर्ट में पेशी, एकलव्य का बयान हुआ कलमबद्ध

विधायक संजीव सिंह को कोर्ट ले जाते पुलिस अधिकारी

धनबाद.कॉंग्रेस नेता पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में झरिया के विधायक संजीव सिंह के खिलाफ सोमवार से ही ट्रायल शुरू हो गया है। मंगलवार को धनबाद के एडीजे-14 आलोक कुमार दूबे की की मौजूदगी में अदालत परिसर में दोनों पक्ष यानि अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में समर्थक भी उपस्थित थे। नीरज हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त झरिया विधायक संजीव सिंह भी कोर्ट पहुँचे। इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किये गए थे।डीएसपी विधि व्यवस्था समेत पुलिस के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मुझे फंसाया गया है : संजीव सिंह

मीडिया से बात करते हुए झरिया विधायक संजीव सिंह ने कहा कि इस मामले में पूरी तरह से मुझे फंसाया जा रहा है। जिस तरह लोग झूठी गवाहों को लाकर खड़ा किया जा रहा है। निश्चित तौर पर न्यायालय में दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा। जहाँ तक नीरज सिंह की लोकप्रियता का सवाल है तो झरिया की जनता जानती है तभी मुझे विधायक बनाया। 72 हज़ार और 40 हज़ार में कितना अंतर होता है जिन किसी को गणित नहीं आती उन्हें समझना चाहिए। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। नीरज सिंह के भाई अभिषेक सिंह ने कहा कि गवाही न्यायिक प्रक्रिया है जो चल रहा है। रही बात झूठी गवाही की तो न्यायलय का काम है कौन झूठा है कौन सच्चा। ये हमारे कहने से नहीं होता।

Last updated: जनवरी 29th, 2019 by Pappu Ahmad