Site icon Monday Morning News Network

पानागढ़ वासियों के मंगल कामना के लिए नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन

दुर्गापुर । पानागढ़ वासियों की मंगल कामना के लिए आज यानि शुक्रवार को पानागढ़ बाजार न्यू स्टेशन रोड स्थित कम्युनिटी हॉल के समक्ष नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू हुआ। 108 सत् चंडी महायज्ञ के प्रथम दिन शुक्रवार को सुबह सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। यह कलश यात्रा पानागढ़ रेल स्टेशन के समीप तालाब से कलश में जल लेकर महिलाओं ने पानागढ़ बाजार स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर कम्युनिटी हॉल के समक्ष महायज्ञ स्थान पर आकर समाप्त हुआ।

कलश यात्रा के दौरान पानागढ़ चौमाथा मोर में रोड पूजा की गई। ताकि दुर्घटना कम हो। आयोजन कर्ताओं ने बताया कि विभिन्न राज्य से पुरोहित व पंडित को महायज्ञ के लिए आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर महायज्ञ का मंथन कर अग्नि प्रज्वलित किया गया। संध्या के समय आरती का आयोजन किया गया। पानागढ़ वासियों को शांति और करोना मुक्त वातावरण को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम परिसर को पानागढ़ दमकल विभाग द्वारा सैनिटाइजेशन किया गया।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta