Site icon Monday Morning News Network

निमियाघाट की दलित नाबालिग से बलात्कार मामले ने पकड़ा तूल, पुलिस आरोपी को बचाने का कर रही है प्रयास : भाजपा कार्यकर्ता

धनबाद/ सिंदरी । गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र में विगत 28 नवंबर को एक दलित नाबालिग युवती के साथ शाहबाज़ अंसारी नामक युवक द्वारा किये गए बलात्कार मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के विरोध में आज सिंदरी के रोड़ाबांध अंबेडकर चौक पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा, धनबाद जिला (ग्रामीण) के बैनर तले मोर्चा जिला अध्यक्ष, प्रकाश कुमार बाउरी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका।

19 दिसंबर करेंगे निमियाघाट थाने का घेराव

प्रकाश कुमार बाउरी ने कहा कि निमियाघाट में दलित नाबालिग संग बलात्कार मामले में पुलिस आरोपी को बचा रही है। उस पर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है। इसके विरोध में मोर्चा ने चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी के निर्देशानुसार आज सरकार का पुतला फूंका है, फिर भी प्रशासन एवं सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा 19 दिसंबर को निमियाघाट थाना का घेराव करेगा। लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे।

पुतला दहन कार्यक्रम में ये लोग थे शामिल

नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह, नगर उपाध्यक्ष गणपति बाउरी, जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश तिवारी, बृजेश सिंह, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रंजना शर्मा, कुमार राजेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सुशांत महतो, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंत्री चंद्रावती देवी, जिला मंत्री विजय कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष नकुल सिंह, भाजपा नेता अंगद सिंह, राजेश शर्मा, नगर युवा मंत्री अविनाश देव, उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद इमाम, महामंत्री संदीप कुमार, इंदु वाला देवी, उमा देवी, लक्ष्मी देवी आदि।

Last updated: दिसम्बर 14th, 2021 by Arun Kumar