Site icon Monday Morning News Network

नाइट हारमोनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि

कुल्टी -डेफ्टर क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा कुल्टी गोल्फ मैदान में नाइट हारमोनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजन किया गया। फाइनल मैच में जेएमडी चितरंजन, कुल्टी ट्राफीक को हराकर हारमोनी कप 2018 का चैंपियन बना। रविवार की दोपहर पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं उप विजेता टीम को चैंपियन ट्राफी प्रदान कर संम्मानित किया गया। कौमी एकता एवं शांति सौहार्द के लिए आयोजित हारमोनी कप 2018 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार की रात कुल्टी गोल्फ ग्राउंड में कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चितरंजन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए, जवाब में कुल्टी ट्राफीक की टीम 110 रन बनाकर सिमट गई। रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम चितरंजन को 25 हज़ार नगद एवं ट्राफी अतिथि डॉ. ममता मिश्रा के हाथों प्रदान किया गया. जबकि उप विजेता टीम कुल्टी ट्राफीक को कार्यक्रम के अतिथि कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे के हाथों 15 हज़ार नगद एवं ट्राफी प्रदान किया गया। इसके अलावा विशेष पुरस्कार के तहत खिलाड़ियो को विशिष्ट अतिथियों के हाथों ट्राफी, मानपत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, कुल्टी हिंदी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. ममता मिश्रा, महिला प्रशिक्षण बराकर की प्रोजेक्ट हेड एवं समाजसेविका किरण प्रसाद, कुल्टी ट्राफीक प्रभारी प्रबीर पाल सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्नब राय, विकास कुमार शर्मा, मोo वसीम, लखन, चंदन साव, चंचल नंदी, अरुण चौधरी सहित एशोसिएशन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा.

Last updated: मई 6th, 2018 by News Desk