दुर्गापुर-112 योजना में 33 करोड़ 35 लाख, सड़क्, ड्रेन, शौचालय, विद्युत बिल्डिंग कार्य के लिए सात करोड़ 64 लाख 15 हजार खर्च किये जा रहे है । वहीं ग्रीन सिटी के प्रथम दफा में 53 योजना के लिए 9 करोड़ 86 लाख 49 हजार रुपये जबकि दूसरे दफा में 17 करोड़ 8 लाख 76 हजार रुपये खर्च किये जा रहे है । बोर हॉल वाटर सप्लाई पंप के लिए 41 लाख 37 हजार रुपये बस्ती इलाके में खर्च किये जा रहे है । ये बातें मेयर दिलीप अगस्ती ने गुरुवार को दुर्गापुर नगर निगम के बोर्ड रूम में एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं । उन्होंने कहा कि ग्रीन सिटी मिशन के तहत राज्य सरकार से 24 करोड़ 53 लाख 75 हजार रुपये ओर मांगे गए है, जिसका अनुमति बहुत जल्द मिल जाएगा । शहर को पूरे रौशनी से जगमगाने के लिए सात योजना के तहत 17 करोड़ 37लाख रुपये खर्च किए जाएँगे । शहर को सौंदियकरण करने के लिए 39 करोड़ 97 लाख रुपये खर्च करने का योजना बनाई गई है। वार्ड 7,9, और 13 में 14 एमजीडी,15 एमजीडी एंड आरसीसी रोड़ के निर्माण कार्य के लिए 12 करोड़ 50 हजार रुपये खर्च किये जा रहे है । अमरूत योजना के तहत दुर्गापुर नगर निगम इलाके में चार योजनाओं के तहत 13 करोड़ 7 लाख 87 हजार रुपये खर्च किया जाएगा । 35 जगहों पर ट्यब वेल, कुआं निर्माण कार्य के लिए 42 लाख पाँच हजार रुपये खर्च किया जाएगा । 11 बोर वेल के लिए 41 लाख 37 हजार रुपये खर्च किये जा रहे है ।पेयजल के लिए पाइप लाईन के लिए 73 लाख 16 हजार रुपये खर्च किया जा रहा है। 36 बस्ती इलाके में डीप ट्यूब वेल कार्य के लिए 10 करोड़ 73 लाख 33हजार रुपये खर्च किया जा रहा है । उन्होंने कहा कुछ इलाके में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के ओर से सड़क निर्माण कार्य जारी है वहीं बरसात के मौसम में निकासी व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम भी तेज गति से चल रही है इसमें एनएचए मदद कर रही है । शहर में जलजमाव की स्थिति को ठीक करने के लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त करते हुए नाले की सफाई का काम पूरा कर लिया गया । शहर में एलईडी लाईंट लगाने का काम भी तेज गति से चल रही है । इस दौरान दुर्गापुर नगर निगम के कमिश्नर अमिताभ दास, पीडब्यूडी के इंजीनियर मोहन लाल मांझी और देव्रत भट्टाचार्य मौजूद थे ।
नगर निगम के मेयर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विकास कार्यो की जानकारी दी

प्रेसवार्ता कर जानकारी देते डीएमसी मेयर
Last updated: जून 7th, 2018 by