Site icon Monday Morning News Network

उपमेयर कांड के नाराज अभिन्यता वापस लौटे कार्य पर

उपमेयर कांड का फ़ाइल फोटो

कुल्टी -उप-मेयर के दुर्व्यवहार के बाद से निगम अभियंताओ ने कार्य का बहिस्कार कर दिया था. करीब पाँच दिनों के कार्य बंदी के उपरांत मंगलवार को मेयर के आश्वासन के बाद अभियंताओ ने कार्य शुरू किया. बताया जाता है कि सोमवार को बोरो कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों तथा कर्मियों ने नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी से मुलाकात की थी. जहाँ उप-मेयर के अभद्र व्यवहार की लिखित में शिकायत कर मामले में मेयर से हस्तक्षेप की मांग की गई थी. इस दौरान अधीक्षक अभियंता सुकमल मंडल, कुल्टी बोरो के सहायक अभियंता उज्जवल कुमार बनर्जी सहित कुल्टी बोरो कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के समस्त इंजीनियर, अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. पीड़ित सहायक अभियंता स्वपन घोष से आपबीती सुनने के बाद मेयर ने घटना के दौरान उपस्थित बोरो चेयरमेन संजय नोनिया को लिखित रिपोर्ट तैयार कर निगम मुख्यालय में देने को कहा गया है. निगम के सभी अभियंताओ ने उप-मेयर तबस्सुम आरा द्व आरा किये गए इस व्यावहार की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि कुल्टी बोरो कार्यालय में सहायक अभियंता स्वपन घोष को सभी कर्मचारियों और नागरिकों के समक्ष अपशब्द कहे गए. जो बहुत ही गलत है, चूँकि सम्मान के साथ सभी को जीने का अधिकार है. कहा कि मेयर के प्रस्ताव का हमलोग स्वागत करते है.

Last updated: मई 29th, 2018 by News Desk