Site icon Monday Morning News Network

निफा पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष अनिमेष देव रॉय ने स्वागत समारोह में पत्रकारों के साथ हमेशा खड़ा होने का आश्वासन दिया

कोननगर, 21 सितंबर। निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीज) ने 21 सितंबर के दोपहर कोनगर नवग्राम ग्राम पंचायत क्षेत्र में अपना बीसवां जन्मदिन मनाया। नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटी द्वाराकोननगर की नवग्राम ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम पंचायत के स्विमिंग पुल क्षेत्र में कुल 100 पेड़ लगाए गए हैं, और कोननगर स्टेशन क्षेत्र में 200 टोटो चालकों, ऑटो चालकों और रिक्शा चालकों को मास्क और हैंड सैनिटाइज़र वितरित किए गए हैं। नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीपश्चिम बंगाल के अध्यक्ष अनिमेष देव रॉय ने कहा कि इसी तरह का काम आज राज्य के कुल 16 जिलों में मनाया गया है।

नवग्राम ग्राम पंचायत की प्रमुख शिवानी दत्ता और नायब ग्राम पंचायत के उप प्रमुख गौर गोपाल मजुमदार, कोनगर के नवग्राम स्विमिंग पुल में इस्ट बंगाल क्लब के सचिव मानस कुमार रॉय उपस्थित थे।प्रमुख पत्रकार सुमन कराती, स्वरूप दत्त, पुलक चक्रवर्ती, सुभाष कुमार सिंह, का राज्य निफा अध्यक्ष अनिमेष देव रॉय ने उन सभी का स्वागत किया और उन्हें मेमेंटो के साथ कोरोना योद्धा, कोरोना योद्धा प्रमाणपत्र और एक फलदार पेड़, दुपट्टा और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अनिमेष देव रॉय ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजो से पहले राज्य भर में कुल 2,200 गरीब लड़कों और लड़कियों को कपड़े वितरित किए जाएँगे। सोमवार को कोननगर नवग्राम में स्विमिंग पुल इलाके में एक सुखद समारोह के माध्यम से पत्रकारों को एक रिसेप्शन दिया गया था।

उन्होंने पत्रकारों को एक रिसेप्शन भी दिया और उनके साथ रहने का आश्वासन दिया। “लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया है। इस स्थिति में, पुलिस, डॉक्टर और नर्स जैसे मीडिया के पत्रकार फ्रंट फुट से लड़ रहे हैं। वे लगातार कोरोना की खबरें लोगों तक पहुँचा रहे हैं। मैं उन्हें सलाम करता हूँ। उन्होंने पत्रकारों को यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी खतरे की स्थिति में वह उनके साथ खड़े रहेंगे।

Last updated: सितम्बर 21st, 2020 by Subhash Kumar Singh