Site icon Monday Morning News Network

नियामतपुर पुलिस ने 21 किलो गांजा के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

कुल्टी/नियामतपुर। अपराध नियंत्रण और नशा मुक्त समाज के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की निरंतर मुहीम ज़ारी है। अपराध मुक्त समाज के लिए प्रतिबद्ध आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के कुल्टी थाना और नियामतपुर फांड़ी के अधिकारियों ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर नियामतपुर इस्को रोड स्थित एक निर्माणधिन फ्लैट से आसिफ अंसारी उर्फ ​​छोटू, मोहम्मद मुस्ताक उर्फ ​​अहमद, दानिस अंसारी, आसनसोल निवासी मो० तौसीफ उर्फ ​​राहुल, मो०अकबर उर्फ ​​जॉनी को 21 किलो गांजा के साथ को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि क्षेत्र में ऐसे ही अन्य कई गिरोह सक्रिय है जो, ड्रग्स, हेरोइन, चरस, तथा गांजा जैसी नाशिली पदार्थों का धड़ल्ले से व्यवसाय कर रहें है।


जानकारों की माने तो बिहार के कई तस्कर का पश्चिम बंगाल के तस्करों के साथ साठ गांठ कर इस नाशिली कारोबार को अंजाम दे रहें है। पूरे प्रकरण में गिरोह के सदस्य छोटी मारुति कार और एसयूवी कार का इस्तेमाल करते है।

इतना ही नहीं सूत्र बताते है कि शातिर अपराधी इन वाहनों में प्रेस, मानवाधिकार संगठनों का स्टिकर चिपकाकर पुलिस को चकमा देते है, ऐसा एक गिरोह इन दिनों कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर तथा सालानपुर थाना क्षेत्र के रामडीह और बंजेमारी में सक्रिय है। इधर पुलिस ने गिरफ्तार सभी पाँच अपराधियों को आसनसोल जिला न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड की अपील की है।

Last updated: अगस्त 23rd, 2021 by Guljar Khan