Site icon Monday Morning News Network

इंसान की खून से लाल होता एन एच दो

तोपचाँची । कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन जीटी रोड पर इंसानी रक्त के छींटे न गिरा हो। हर दिन यह सड़क किसी न किसी के बच्चे अनाथ कर रहे हैं । या फिर किसी का घर ही उजाड़ जा रहा है। इसका मुख्य कारण बेतरतीब और बेतहाशा दौड़ती गाड़ीयों की रफ्तार और हाईवा के नौसिखिए ड्राईवर।

रविवार की सुबह भी एक परिवार के ऊपर बिजली बनकर गिरी और रफ्तार का कहर ने तीन बच्चों के सर से पिता का साया ही छीन लिया ।

राजधनवार के रहने वाले 42 वर्षीय कमरूल अंसारी अपनी पत्नी को लेकर कतरास के छाताबाद जा रहा था। वह जैसे ही तोपचाँची झील मोड़ के समीप पहुँचा तभी एक अज्ञात हाईवा उसे अपने चपेट में ले लिया और सर को रौंदता हुआ भाग गया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक के संबंध में बताया जाता है कि उसकी तीन छोटे बच्चे हैं जिसमें दो बेटियाँ और एक बेटा है। हादसे की खबर पाकर तोपचाँची पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु पीएमसीएच धनबाद भिजवाया। वहीं मृतक की पत्नी की चित्कार और क्रंदन से पूरा साहोबहियार अस्पताल गुंज उठा। इधर पुलिस द्वारा मृतक के रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है ।

Last updated: अक्टूबर 18th, 2020 by Nazruddin Ansari