Site icon Monday Morning News Network

एनजीओ के जिला अध्यक्ष के खिलाफ युवक पहुंचा थाना, पुलिस ने लौटाया

एनजीओ के जिलाध्यक्ष राकेश भालोटिया (बाएँ) आरोप लगाने वाला युवक (दायें)

एनजीओ के जिलाध्यक्ष राकेश भालोटिया (बाएँ) आरोप लगाने वाला युवक (दायें)

गैर सरकारी संस्थान ( एनजीओ ) राष्ट्रीय ग्रामीण जन-विकास योजना के जिला अध्यक्ष राकेश भालोटिया पर लगा धोखाधड़ी का आरोप।

उनके ही संस्थान का एक  युवक राहुल घोष  उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए रानीगंज थाना पहुंच गया। घटना शुक्रवार (28 जुलाई) की है।

नौकरी देने के नाम पर युवक-युवतियों को शोषण किया जाता है

घटना के विषय में राहुल घोष ने बताया कि राकेश भालोटिया राष्ट्रिय ग्रामीण जन-विकास योजना ( एनजीओ )  के तहत

मीरा एजुकेशन एंड स्किल ट्रेनिंग सेंटर चलाते है, जहाँ नौकरी देने के नाम पर युवक-युवतियों को शोषण किया जाता है.

नौकरी देने के नाम पर लिए 15 हजार रुपये

राहुल ने बताया कि उन्हें भी नौकरी देने का लालच देकर 15 हजार रूपए मांगे गए. उसके बाद नौकरी भी नहीं मिली.

उसने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों को नौकरी के बहाने अन्यत्र भेजा जाता है,

जिसका विरोध करने पर राकेश द्वारा भाजपा के शीर्ष नेताओं व मंत्रियों से सम्पर्क होने का हवाला देकर भविष्य खराब करने की धमकी दी जाती है.

राहुल ने कहा कि आज रानीगंज थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने आये है.

राकेश भालोटिया ने आरोपों को किया खारिज

राकेश भालोटिया ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनकी संस्था द्वारा

गरीब वर्ग के युवक व युवतियों को प्रशिक्षित कर काम योग्य बनाया जाता है ।

साथ ही बाजार से काम लाकर दिया जाता है, जिससे वे स्वरोजगार पाकर खुद के पैरो पर खड़े हो सके.

उन्होंने कहा कि राहुल भी उनके सम्पर्क में था लेकिन कुछ दिनों से सत्ता पक्ष का रुवाब दिखाते हुए उन्हें तंग कर रहा था।

जब वे इसका विरोध किये तो इस तरह की हरकत पर उतर आया है.

पुलिस ने की सुलह की कोशिश

जहाँ दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को आपसी बातचित से सुलझा लेने को कहा गया.

वही रानीगंज थाना पुलिस द्वारा उन्हें आपसी सुलह करने का समय देते हुए वापस कर दिया गया.

लेकिन कहा गया जल्द सुलह कर थाना को सूचित करे. अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee