Site icon Monday Morning News Network

खबरें रानीगंज की, एक नजर

सड़क दुर्घटना में चालक फंसा लोरी के केबिन में, 45 मिनट की मशक्कत के बाद चालक निकाल घायल अस्पताल में भर्ती

रानीगंज: दुर्घटना में लोरी चालक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बीते रात राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड टीवी अस्पताल के पास एक 8 चक्का लोरी आसनसोल से रानीगंज की तरफ आ रही थी, सरसों तेल लदी 10 चक्का लोरी राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर सड़क के किनारे खड़ी थी। आसनसोल से आ रही लोरी की गति काफी तेज थी जिसकी वजह से उसने सड़क के किनारे खड़ी 8 चक्का लोरी में जोरदार धक्का दे मारा, टक्कर काफी जोरदार थी जिसकी वजह से 8 चक्का लोरी का चालक केबिन में फंस गया और बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा देखे जाने पर पंजाबी मोड़ फाड़ी पुलिस को खबर दी गई,मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और पंजाबी मोड़ फाड़ी पुलिस घटनास्थल पहुँची और 45 मिनट की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी दुर्घटना कोई पहली बार नहीं हुई है अक्सर ही रास्ते के किनारे खड़े वाहनों में तेज गति से आ रही वाहन टक्कर मार देती है जिससे जानमाल का नुकसान होता है।

पंजाबी मोड़ के आसपास सड़क किनारे गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहती है जो कि दुर्घटना की मुख्य वजह है, यात्रियों से भरी बस या फिर मालवाहक गाड़ियाँ अक्सर ही दुर्घटना की शिकार होती है साथ ही जाम की समस्या भी बनी रहती है। पुलिस प्रशासन को बार-बार इस विषय पर शिकायत करने के बावजूद भी इस पर कार्यवाही नहीं कि जा रही है, जिसका नतीजा,आम जनता दुर्घटना की शिकार होती है।

उधार ना देने की वजह से दो परिवारों के बीच हुई मारपीट, चार गिरफ्ता

रानीगंज । लायक बांध स्थित सन्यासी मंदिर के सामने रहने वाले एक परिवार ने अपने पड़ोसी मनोज शर्मा पर घर में तोड़-फोड़, रुपयों की लूटपाट और घर के सदस्यों पर हमला करने के साथ ही महिलाओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है।

इस घटना में दोनों परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए। हाथापाई एवं मारपीट के आरोप में पुलिस ने दोनों परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

सत्रुधन सिन्हा के विजयी होने पर तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं में दिखा खुसी का माहौल

रानीगंज। आसनसोल लोक सभा चुनाव की गणना जैसे-जैसे परिणाम फल की ओर बढ़ता गया। तृणमूल कॉंग्रेस के पक्ष में आते दिखा रानीगंज अंचल के तृणमूल समर्थकों का उत्साह बढ़ता गया। दोपहर होते ही रानीगंज की तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय मांझी भवन में कार्यकर्ता एकत्रित होते गए। परिणाम फल आते ही आतिशबाजी यों के साथ कार्यकर्ता रंग गुलाल के साथ उत्साहित हो उठे। तरुण मूल कॉंग्रेस के पूर्व टाउन अध्यक्ष एवं पार्षद आलोक बासु के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाली गई।

उन्होंने कहा कि यह विजय ममता बनर्जी की विजय है आने वाले समय में दिल्ली के ताज पर ममता बनर्जी का ही हाथ होगा। दूसरी ओर टाउन अध्यक्ष एवं पार्षद रूपेश यादव में रानीगंज वासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक नया आसनसोल संसदीय क्षेत्र को बनाएंगे जिसमें विकास के साथ-सथ भाईचारा होगा।

हनुमान जन्म उत्सव पर रानीगंज के कालेज पारा हनुमान मंदिर एवं महावीर कोलियरी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया


रानीगंज प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रानीगंज बरा बाजार हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक पाठ पूजा अर्चना की गई। इसी तरह पंचमुखी हनुमान मंदिर 11 ग्राम मैं भक्तों का उमंग देखने योग्य था सुबह से ही यहाँ भी जय हनुमान ज्ञान गुण सागर के साथ पूरा माहौल गूंज उठा। वैसे हनुमान जन्म उत्सव पर रानीगंज के कालेज पारा हनुमान मंदिर महावीर कोलियरी हनुमान मंदिर रानी शहर हनुमान मंदिर पंजाबी मोड़ हनुमान मंदिर मैं भी बिजी वर्क हनुमान चालीसा का पाठ भक्तों ने किए पूरा शहर आज हनुमान चालीसा के भक्ति रस में दुआ शहर दिखा।

Last updated: अप्रैल 16th, 2022 by Raniganj correspondent