Site icon Monday Morning News Network

खबरें रानीगंज की, एक नजर

निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

रानीगंज। रानीगंज के हलदार बांध में डॉक्टर बी आर अम्बेडकर मेमोरियल रिलीफ सोसाइटी की ओर से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 200 लोगों का जाँच एवं चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी। जिसमें यहाके स्थानीय लोगों ने अपने आखों की जाँच करवाई।

इस मौके पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम के 93 वार्ड के पार्षद आलोक बोस, मैं यह शिविर को लेकर कहा कि यह संस्था के प्रति आज मेरा आस्था पर गई है कितने पिछड़े इलाके में आकर इस प्रकार से सेवा की भाव लेकर मानव जीवन का अमूल्य नेत्र जाँच कर रही है। आसनसोल नगर निगम के 36 वार्ड के पार्षद दिबेंदु भगत ने कहा कि ऐसे जाँच शिविर के माध्यम से अनेक तरह का लाभ होती है छोटे से छोटे बीमारी भी बिना जाँच पड़ताल के असाध्य रोग हो जाते हैं ऐसे में यहाँ यदि किसी को भी जटिल आँखों की बीमारी होगी तो उसे हम लोग अपने अस्तर से चिकित्सा व्यवस्था करवाएंगे,। इस अवसर पर गोबर्धन केउरा, मितुल केउरा,पवन केउरा,और तमाम सदस्य गण उपस्थित थे।फोट

सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशिष्ट उद्योगपति रामकुमार शाडरा को दिल्ली की द आफनी यूनिवर्सिटी ने  डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा

रानीगंज। रानीगंज के बाशिंदे सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशिष्ट उद्योगपति रामकुमार शाडरा को दिल्ली की द आफनी यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि दी। उन्होंने उद्योग पर आधारित इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट नामक पुस्तक शोध के साथ लिखी है।

शाडरा ने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत अनेकों उद्योग स्थापित की है। स्टील आयरन के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य उद्योग सीमेंट फलावर आदि क्षेत्र में भी अपनी को स्थापित किया है। उन्होंने अपने पुस्तक में उद्योग चलाने से लेकर स्थापित करने,बाजार तक पहुँचने के लिए किन-किन बातों पर ध्यान रखनी चाहिए। कैसी समस्याएं उत्पन्न होती है उनके लिए चुनौतियाँ क्या होती है ।इन तमाम पहलुओं पर उन्होंने बारीकी से 400 पन्ने का पुस्तक लिखा है। वर्तमान में गोपाल गोविंद जैसे फैक्ट्री जामुड़िया में स्थापित कर जहाँ सैकड़ों श्रमिकों को काम का अवसर प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कई फैक्ट्रियों को स्थापित कर दूसरे उद्योग पतियों को भी अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया है। उनको दी गई यह सम्मान को लेकर विशेषकर उद्योग जगत में चर्चाओं का विषय है कि कोयलाञ्चल शिल्पाँचल के उद्योगपति निर्भीक होकर इस प्रकार के पुस्तक शोध के साथ प्रकाशित किया है।

Last updated: मई 11th, 2022 by Raniganj correspondent