Site icon Monday Morning News Network

खबरें रानीगंज की, एक नजर

चित्र प्रदर्शनी लगाई गई

रानीगंज।रानीगंज कलाकार संघ की ओर से पाँच दिवसीय प्रदर्शनी का आयोज सोष्टीगोडिया पब्लिक लाइब्रेरी में की गई। जिसमें फोटो मॉडर्न आर्ट पर आधारित करीबन 350 प्रदर्शनी लगाई गई है।

सचिव काजोल पाल ने बताया किविगत 3 तारीख को रानीगंज हाई स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता करवाई थी, जिसमें शहर के करीबन 350 बच्चों ने हिस्सा लिया था, उनके द्वारा की गई चित्रांकन को ही आज प्रदर्शनी के लिए लगाया गया है।

हमारी संस्था हर साल यह प्रतियोगिता करटी है लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी की वजह से चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई थी। यह प्रावधान है कि चित्रांकन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छोटे बच्चे से लेकर क्लास वन और क्लास वन से लेकर क्लास फोर तक के बच्चों को अपनी इच्छा के अनुरूप चित्र बनाने की अनुमति दी गई थी। क्लास 5 से लेकर 7 तक के बच्चों को विद्यार्थी जीवन पर और कक्षा सातवीं से लेकर 10वीं तक के बच्चों को मानवता पर चित्रांकन करने को दिया गया था, बाकी बड़े विद्यार्थियों को आपकी नजरों में रवीन्द्र नाथ चित्र करने को कहा गया था। इन सभी बच्चों की तरफ से की गई चित्रांकन को ही इस प्रदर्शनी में लगाया गया है, उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 11 मई को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया, रानीगंज बॉयज हाई स्कूल के रिटायर्ड प्रधानाध्यापक दुलाल कर्मकार, डॉ० एस मांझी, संस्कृत प्रेमी प्रदीप नंदी, रानीगंज कलाकार संघ के अध्यक्ष दिलीप दे, सचिव काजल पाल के अलावा सभी सदस्य मौजूद थे।

साईं बाबा भक्त की ओर से 30 वा मंदिर स्थापना दिवस मनाए गई

रानीगंज । प्रत्येक बरसो की तरह इस वर्ष भी साहिब कोठी में साईं बाबा भक्त की ओर से 30 वा मंदिर स्थापना दिवस मनाए गई । इस अवसर पर ढेर रात तक भजन संध्या का आयोजन किया गया । महाप्रसाद का आयोजन की गई। इस अवसर पर भक्तों की ओर से कुंदन बर्नवाल ने कहा कि हम लोग परंपरा के मुताबिक यहाँ साईं बाबा का पूजा चमकता रहे हैं पिछले दो वर्षों के दरमियान यहाँ मात्र पूजा अर्चना की गई । लेकिन विश्वास इस साईं बाबा की आशीर्वाद से हम लोग धूमधाम के साथ पूजा किया है। इस अवसर पर भजन गायक जय राम पांडे ले साईं बाबा के प्रमुख भोजन जहाँ-जहाँ तू रहेगा fi से राम आम रहेगा नामक भजन से भक्तों को मन मुद्दत से रहे । इस अवसर पर रानीगंज के विधायक का पोस्ट बनर्जी ने भी मंदिर में पहुँचकर दर्शन किए और शब्दों में कहा कि प्रतेक धर्म मानवता सिखलती है। धर्म का अर्थ है प्रेम इसे बनाए रखने की जरूर त है।

मॉर्निंग वॉकर्स योगा ग्रुप के सदस्य मनोज केसरी को सम्मानित

रानीगंज ।रानीगंज मॉर्निंग वॉकर्स योगा ग्रुप के सदस्य मनोज केसरी को वर्ष 2022-2224 के रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव बनाए जाने पर मॉर्निंग वॉकर्स योगा ग्रुप की ओर से निघा स्थित सिटी रेसीडेंसी में सम्मानित किया गया।.इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद खेतान के जन्म दिवस पर उन्हें एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।

मनोज केसरी को राजेन्द्र प्रसाद खेतान ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स सिर्फ इस अंचल का ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में अपना एक विशिष्ट स्थान रखती है । व्यवसाई हित के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी की जाती रही हैं।उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि मनोज केसरी के नेतृत्व में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स और अपनी बुलंदियों को छुएगा।

.इस मौके पर मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश जयसवाल ने भी मनोज केसरी को बधाई देते हुए कहा कि मनोज केसरी अपने कुशल नेतृत्व से रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा किए जा रहे व्यवसाई और सामाज सेवा की परंपरा को बनाए रखेंगे।

.मनोज केशरी ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह पद दिया गया,उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर मॉर्निंग वॉकर्स योगा ग्रुप के सदस्य शिक्षक प्रदीप सिंह राठौड़ द्वारा प्रस्तुत गीतों को लोगों ने सराहा , कार्यक्रम में के पी सिंह, अशोक अरोड़ा ,ललित झुनझुनवाला ,बबलू सिंह, पवन टंडन ,रवि केसरी, पप्पू गढ़वाला सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने राजेंद्र प्रसाद खेतान के दीर्घायु होने की कामना किया ।

Last updated: मई 7th, 2022 by Raniganj correspondent