Site icon Monday Morning News Network

खबरे चौपारण की, एक नजर में

सेवा ही समर्पण है-राजेश सहाय

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 71वे जन्मदिन के अवसर पर सेवा ही समर्पण है। कार्यक्रम के तहत 1अक्टूबर को सफाई अभियान संपन्न हुई, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने किया। मौके पर कार्यक्रम प्रभारी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने पूरे देश में शौचालय का निर्माण कराकर यह साबित कर दिया कि स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का निर्माण होने की दिशा में हम अग्रसर है, जहाँ तहाँ गंदगी न फैले इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर हजारीबाग केसांसद जयंत सिन्हा जी के नेतृत्व में और भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में पूरे हजारीबाग में सफाई अभियान चलाया गया।


चौपारण में भी मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में चौपारण छठ घाट की सफाई की गई,सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि आज देश स्वच्छता के क्षेत्र में जिस तरह से आगे बढ़ा है, दुनिया इसे लोहा मान रही है, नमन करते है ऐसे देव पुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जिन्होंने देश की खोई हुई प्रतिष्ठा लौटाने का काम किया है, कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा हजारीबाग के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, मंडल उपाध्यक्ष मनीष सिन्हा, राजेश गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, रामाधीन पांडेय, भाजयुमो अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष नीपु रजक, मिसन मोदी के मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, पंचायत प्रतिनिधि लक्ष्मण साव, श्याम नंदन सहाय सहित कई लोग उपस्थित थे।

रक्तदान पुण्य का काम -मुखिया।

रक्तदान में कमी आने पर ब्लड बैंकों में भी रक्त की कमी हो जाती है, ऐसे में रक्त के जरूरतमंद रोगियों के लिए परेशानी हो जाती है, खासकर थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, ल्यूकीमिया,जैसे रोगो से ग्रस्त रोगियों की तो जान पर बन जाती है, इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। यह पुण्य का कार्य है, आपके द्वारा दिया हुआ रक्त से किसी की जिंदगी बच जाती है, उक्त बातें पंचायत भवन झापा में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में झापा मुखिया सह अध्यक्ष पूर्णिमा देवी बोल रही थी, उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में संस्थाएं इस पुनीत कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन रक्तदान को लेकर समाज में भ्रांतियाँ भी बहुत है, इस भ्रांतियों को खत्म करने केलिए प्रतिवर्ष 01अक्टूबर पूरे देश में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है।


मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान हम सबको करना चाहिए, इस अवसर पर झापा पंचायत कीमुखिया पूर्णिमा देवी ने स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जागरूकता दिवस आयोजित कर जो लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है, मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि हम सबको इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए कि आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी रोगी की जिंदगी बचती है इसलिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए, झापा पंचायत की मुखिया जी को सांसद प्रतिनिधि ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह की जागरूकता शिविर का अयोजन कर जो लोगों को जागरूक करने का कार्य मुखिया जी करती है निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि झापा मुखिया का विकास के प्रति प्रतिबद्धता यह दर्शाता है कि बड़े पैमाने पर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास बने है, शौचालय बने है, पेंशन स्वीकृत कराए गए है, आधारभूत संरचना का निर्माण हु़वा है,विकास कार्य हुए है, मच्छरदानी का वितरण कराया गया, बड़े पैमाने पर कोरोणा का वैक्सिनेशन कराया गया,किसानों को ऊपस्कर उपलब्ध कराए गए, कोरोना काल में कीट उपलब्ध कराया गया, निश्चित रूप से मुखिया जी कार्य सराहनीय रहा है, गोष्ठी में बड़े पैमाने पर वृद्ध महिलायेंं पुरुष उपस्थित थे।

हर जिले में वृद्धा आश्रम होना चाहिए-सांसद प्रतिनिधि

आज हर घर में वृद्ध है, और हम सबको उनका सम्मान करना, उनके संबंध में चिंतन करना, तथा उनकी मूलभूत सुविधाओं की चिंता करनी चाहिए, भारत में सन 2007 में माता -पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण विधेयक संसद में पारित किया गया था, इसमें माता पिता का भरण पोषण, वृद्धाश्रमो की स्थापना, चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था, और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा का प्रावधान किया गया है, इसी उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने और जानकारी देने के ख्याल से प्रति वर्ष 01अक्टूबर को पूरी दुनिया में वृद्ध दिवस मनाया जाता है, उक्त जानकारी हजारीबाग के लोकप्रिय सांसद और भारत सरकार के पूर्व वित राज्य मंत्री नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री सह वर्तमान में भारत सरकार के संसद में वित संबंधी स्थाई समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा के सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने एक गोष्ठी में कहा, उन्होंने कहा कि आज का वृद्ध समाज कुंठा ग्रस्त हो गया है, और वह सामान्यत:इस बात से सर्वाधिक दुःखी है कि जीवन का विशद अनुभव होने के बाद भी न तो उनकी कोई राय ली जाती है, और न राय मानी जाती है, इस प्रकार वृद्ध समाज में एक तरह से निष्प्रयोज्य समझे जाने के कारण वृद्ध समाज दुःखी रहता है, वृद्ध समाज को इस दुःख और सत्रांस से छुटकारा दिलाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है, इस दिशा में ठोस प्रयास किए जाने की बहुत आवश्यकता है, हम सब इस दिशा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले ताकि बृधजन अपने आप को समाज का एक हिस्सा समझे, विश्व वृद्ध दिवस के अवसर पर हर घर में अपने वृद्ध दादा दादी, माँ पिताजी,जो भी हो उन्हें सम्मान पूर्वक आदर के साथ भोजन कराए, कपड़े पहनाए और उनके साथ बैठकर विचार विमर्श करके उनके द्वारा बताए गए। सुझावों पर चलने का न सिर्फ आश्वासन दे बल्कि उस मार्ग पर चले, साव ने सरकार से मांग किया है कि भर जिले में एक वृद्धा आश्रम खोला जाए जिससे अगर कोई वृद्ध को घर वाले परेशान करे तो उन्हें वृद्धा आश्रम में जगह दिया जा सके, गोष्ठी का संचालन मुकेश कुमार साव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जाबिर अली ने किया, मौके पर कई वृद्ध ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

बासुदेव ने ग्रामीणों के बीच ली शपथ कहा गाँव का सपना को धरातल पर उतारूंगा


घमासान युद्ध में 26 पंचायत 269 गाँव में दो लाख 10 हजार आबादी वाला हजारीबाग जिले का सबसे बड़ा प्रखंड चौपारण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी घर-घर पहुँचने लगी है। अनुमानित त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर क्षेत्र में सरगरमी बढ़ने से उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं का मन टटोलने में लग गए है। जबकि अभी तक परिसीमन को लेकर कोई अधिकृत सूचना जारी नहीं हुई है, इसके बावजूद दिग्गजों ने क्षेत्र में मतदाताओं से मेल-जोल कर रिझाने का काम करना शुरू कर दिए है। आइये हम बताते हैं मैदान में उतरने को तैयार कुछ नए तो कुछ पुराने उम्मीदवारों की मनसा। इसी कड़ी में प्रखंड के 26 वाँ पंचायत बच्छई के एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी एवं दारोगा संतोष रविदास के बड़ा भाई बासुदेव रविदास ने अपनी प्रबल उम्मीदवारी का घोषणा एसडीपीओ प्रियदर्शी के नेतृत्व में बच्छई के ग्रामीणों के बीच किया। उन्होंने कहा कि ग्राम बच्छई को 1951-52 में डीवीसी द्वारा विस्थापित किये जाने के बाद आदर्श गाँव बनाने का सपना दिखाया था, जो आज तक अधूरा है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत कई प्रकार के ग्रामसभा के माध्यम से शक्तियाँ दी गई है। जिसका उपयोग कर सपना पूरा किया जा सकता है। साथ ही कहा कि पंचायत शिक्षित एवं समृद्ध बनाने के लिए हर एक-एक बच्चों से लेकर बड़ो के सोचने और कार्य रूप देने के स्तर को उंचा उठाना है। उम्मीदवार रविदास ने कहा कि बच्चों को पढ़ने और खेलने का अच्छी व्यवस्था की जरूरत है। किसानों को समय पर खाद-बीज, विकलांग, विधवा एवं बुजुर्गों को समय पर पेंशन मिलना चाहिए। उन्होंने इन सभी बिंदुओं पर एसडीपीओ के समझ चर्चा कर शपथ लेते हुए कहा कि एक मौका मिला तो धरातल पर उतारना प्राथमिकता होगी। मौके पर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, देवल यादव, सुरेंद्र यादव, पूर्व वार्ड सदस्य बासुदेव यादव, गिरधारी रविदास, बासुदेव यादव, कमलेश यादव, सुखदेव यादव, बैजनाथ यादव, योगेंद्र यादव, सुरेश यादव, विजय यादव, अजय यादव, दीनानाथ यादव, राजेश यादव, वीरेंद्र यादव उर्फ बीरू, प्रकाश यादव, अर्जुन यादव, उमेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।


अक्सर अंसारी, चौपारण

Last updated: अक्टूबर 1st, 2021 by News Desk Dhanbad