चौपारण एसबीआई एटीएम में नहीं बरती जाती है सावधानियां, खाताधारकों को सता रही है अपराधियों का डर

चौपारण प्रखंड के चौपारण बाजार में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में बड़ी लापरवाही दिख रही है। जब उपभोक्ता अपना राशि निकालने एसबीआई के एटीएम में जाता है तो भीड़ इस कदर रहती है जैसे लोग एक साथ खड़े होकर कोई आर्केस्ट्रा देख रहे हो। एटीएम मशीन के समीप जब कोई व्यक्ति अपना राशि निकालने के लिए खड़ा होता है तो उसके अगल-बगल कोई न कोई व्यक्ति पहले से ही खड़ा रहता है जिससे उपभोक्ता को अपना राशि निकालने में जोखिम मोलना पड़ता है। एटीएम मशीन रूम में ना तो एयर कंडीशनर कोई काम का है ना ही कैमरा, कुछ उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत ब्रांच मैनेजर से भी किया पर उन्होंने कहा कि इसमें हमारी कोई गलती नहीं है, हमने इसकी शिकायत पहले से किया है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। आम जनता का कहना है कि इस तरह का लापरवाही कहीं ना कहीं किसी गरीब का कुछ नुकसान ना हो जाए हमारी मजबूरी है एटीएम मशीन से पैसे निकालना वरना हम इतना जोखिम लेकर इस मशीन का उपयोग नहीं करते।
मुखिया प्रत्याशी जुगा देवी, पाण्डेयबारा पंचायत से जनता के बीच हैं लोकप्रिय
पाण्डेयबारा पंचायत की मुखिया उम्मीदवार जुगा देवी की जीत की गूंज पहले से ही जनता में सुनाई दे रही है। जनता जुगा देवी का समर्थन कर रहे है। जुगा देवी लगातार पाण्डेयबारा पंचायत की विभिन्न गाँव में जाकर भ्रमण कर रही है और किस गाँव में क्या कमी है इसकी उन्होंने एक लिस्ट भी तैयार कर रखी है। जुगा देवी ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि जितने के बाद सबसे पहले मैं अपना वादा पूरा करूंगी। प्रत्येक गाँव में जल मीनार, नाली, एवं कूड़ेदान की व्यवस्था करवाऊंगी। लड़कियों को शिक्षा की राह दिखाऊँगी एवं गाँव को विकास की ओर ले जाऊँगी।
हीरा सिंह लगातार भ्रमण करके गाँव की कमियाँ एवं गरीबों की जरूरतों से हो रहे हैं रूबरू
चौपारण प्रखंड से जिला परिषद भाग-दो के उम्मीदवार हीरा सिंह इन दिनों तूफानी तरीके से गाँव में भ्रमण कर रहे हैं। लोग हीरा सिंह से काफी प्रभावित हो रहे हैं एवं समर्थन के तौर पर आशीर्वाद भी दे रहे हैं हीरा सिंह ने कहा कि अगर इस बार जनता का आशीर्वाद मुझे मिला तो, मैं गाँव में जरूर विकास करूंगा क्योंकि भ्रमण के दौरान मुझे अत्यंत गरीबों को देखकर दया एवं मदद का पीड़ा जगा। हीरा सिंह ने कहा भ्रमण के दौरान मुझे प्रत्येक गाँव में स्वच्छता की कमी दिखी, चिकित्सालय एवं विद्यालय की कमी कहीं ना कहीं लोगों को अत्यंत गरीबी की ओर ले जा रही है जीत के बाद में मैंने जितने भी लोगों से जितनी भी तरह का वादा किया है सभी को पूरा करूंगा।
कमलवार में टेलर गाड़ी ने रोड क्रॉस करते व्यक्ति को कुचला, मौके पर पहुँचे प्रखंड मंडल अध्यक्ष सुरेश साव
चौपारण प्रखंड के ग्राम कमलवार में सुबह के करीब 10 बजे लोगों का दिल दहल उठा जब टेलर गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल डाला। कमलवार में घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन इतनी बड़ी बड़ी घटनाएं घटते देख कमलवार के ग्रामीण भय के माहौल में जी रहे हैं। खैरा गाँव का निवासी रामू कुमार अपने ससुराल शादी में पहुँचा था, आज सुबह में रामू एक होटल चाय पीने के लिए गया था चाय पी कर जब वह वापस रोड क्रॉस कर रहा था तभी अचानक बरही के तरफ से आ रहे ट्रेलर गाड़ी जिसकी संख्या RJ 47 GA0304 रामू कुमार को कुचल डाला। घटना के बाद दृश्य इतना भयानक हुआ कि लोग हजारों की तादाद में जुट गए एवं नेशनल हाईवे को पूरी तरीके से जाम कर दिया ग्रामीणों का आक्रोश देख चालक व उपचालक भागने में कामयाब रह। इसी बीच प्रखंड मंडल अध्यक्ष सुरेश साव पहुँचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया एवं मृतक के शरीर को अस्पताल की राह भी दिखाया।
ग्रामीणों के आक्रोश के सामने आज प्रशासन भी दूर-दूर दिखा। प्रशासन के द्वारा समझाने पर ग्रामीणों ने लगातार मुआवजा की मांग किया पर इसी बीच मृतक के परिजन ने अपनी दरियदिली दिखाते हुए मामूली राशि पर ही जिससे अंतिम संस्कार हो जाए लाश को उठाने की अनुमति दे दी। इसके बाद कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रशासन के द्वारा समझाने पर भीड़ पर काबू पाया गया।