Site icon Monday Morning News Network

खबर एक नजर मधुपुर (23 मार्च)

मधुपुर अधिवक्ता संघ के तीन सदस्यों को चिकित्सा सहायता के लिए चेक प्रदान करते हुये संघ के पदाधिकारी

पेयजल संकट से निपटने के लिए बुलाई गयी बैठक

मधुपुर -पेयजल संकट को देखते हुए मधुपुर नगर परिषद उपाध्यक्ष के नेतृत्व में 26 मार्च को नगर परिषद सभागार में 11:00 बजे से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या का निदान किस प्रकार किया जाए इस पर विचार-विमर्श की जाएगी । उक्त जानकारी नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन ने दी।

मधुपुर अधिवक्ता संघ के तीन सदस्यों को मिली चिकित्सा सहायता

झारखंड स्टेट बार कॉउंसिल,राँची के सौजन्य से मधुपुर अधिवक्ता संघ के तीन सदस्यों को मिली चिकित्सा सहायता। अधिवक्ता कौशल किशोर, सोहेल अख्तर अंसारी एवं प्रदीप कुमार को मेडिकल एड के रूप में क्रमशः 10000/-, 8000/-एवं 5000/-रुपये का चेक प्रदान किया गया।

तीन युवकों पर मारपीट छिनतई व जान से मारने की धमकी का मामला

मधुपुर -नीमतल्ला भेड़वा निवासी आशा देवी ने अपने मोहल्ले के ही तीन युवकों पर मारपीट छिनतई व जान से मारने की धमकी का मामला मधुपुर थाने में दर्ज कराया है ।उक्त आवेदन में आशा देवी ने कहा है कि की पुरानी दुश्मनी को लेकर मोहल्ला के संजय रवानी ,मिट्ठू रवानी ,टिंकू रवानी मेरे घर में घुसकर मेरे साथ वह मेरे बेटे के साथ मारपीट की। लोहे के रड से मारकर मेरे बेटे का सिर फाड़ दिया । साथ ही गले का सोने का चैन छीन लिया और बेटे के जेब से ₹800 लेकर भागते हुए जान मारने की धमकी दी । हो-हल्ला सुनकर मोहल्ले वाले जब जमा हुए सभी आरोपी भाग गए ।वहीं मधुपुर पुलिस ने धारा 447, 341, 321 ,379 ,506, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

Last updated: मार्च 23rd, 2019 by Ram Jha