Site icon Monday Morning News Network

ख़बरें दुर्गापुर की

फ़ाइल फोटो

अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ मेयर ने चलाया अभियान

दुर्गापुर -दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर बस पड़ाव के समीप मोटरसाइकिल स्टैंड में अवैध तरीके से चोरी का बिजली इस्तेमाल करने के खिलाफ शनिवार देर संध्या दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ने बिना कुछ बताए ही सिटी सेंटर के बस स्टैंड के समीप एक साइकिल स्टैंड में छापामारी की एवं पार्किंग में जल रहे बिजली के अवैध कनेक्शनों को देख स्टैंड संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का आदेश दिया.

मेयर द्वारा छापामारी किए जाने से सिटी सेंटर एवं आसपास के व्यवसायियों में भय और दहशत का माहौल बन गया है. सूचना पाकर सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँचकर पार्किंग संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. बताया जाता है कि सिटी सेंटर एवं आसपास के इलाके में कई छोटे-छोटे दुकान एवं प्रतिष्ठान हैं. शाम ढलते ही सड़क के किनारे लगे बिजली के खंबे से बिजली चोरी कर कनेक्शन जोड़ कर धड़ल्ले से बिजली का उपयोग करते है.

जिसपर संज्ञान लेते हुए मेयर सिटी सेंटर मोटरसाइकिल पार्किंग जा पहुँचे एवं पार्किंग संचालक से अवैध बिजली कनेक्शन का कारण पूछने लगे. मेयर को देख पार्किंग संचालक फरार हो गया. मेयर ने बताया कि निगम द्वारा बस पड़ाव पर बिजली के खंभे से बिजली चोरी कर पार्किंग में इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही बस स्टैंड को कब्जा कर दुकानें चलाई जा रही है. लोगों को ठहरने के लिए बस स्टैंड में जगह नहीं है, ऐसा करना कानून अपराध है.

मेयर श्री अगस्ति ने बताया कि सूचना मिली थी और सूचना के आधार पर मैंने खुद आकर पार्किंग का जाँच किया एवं पार्किंग संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का आदेश दिया है. मालूम हो कि सिटी सेंटर बस पड़ाव के इर्द-गिर्द करीब आधा दर्जन से अधिक एडीडीए के जमीन पर अवैध पार्किंग बनाया गया है एवं चोरी की बिजली का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है.

खेल-कूद को बढ़ावा के लिए सरकार प्रयासरत -उप मेयर

दुर्गापुर -दुर्गापुर इस्पात नगर के विधान इंस्टिट्यूट मैदान में रविवार को प्रगति संघ की ओर से एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के करीब 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला में जीतने वाली टीम को क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्गापुर नगर निगम के उप-मेयर आनंदिता मुखर्जी, पार्षद मोनी दासगुप्ता, तापस सर, विष्णु दत्ता,बापी दुबे आदि उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन पार्षद ने गोल में फुटबॉल मारकर किया। मेयर आनंदिता मुखर्जी ने कहा कि खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। छोटे-छोटे इलाके में रहने वाले खिलाड़ियों में बेहद प्रतिभा छिपी रहती है। इस तरह के प्रतियोगीता से खिलाड़ियों का अपना प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। क्लब की ओर से इस तरह का प्रतियोगिता का आयोजन करना प्रशंसनीय कार्य है।

प्रतियोगिता में पुरुलिया, बोलपुर,मेमारी गौर बाजार एवं दुर्गापुर के टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नूर आलम शेख, पप्पू सिंह, कृष्णा बाउरी, सुकुमार तूरी, राजा राय, राजकुमार तूरी, भोला चक्रवर्ती, इमरान खान आदि ने सफल भूमिका निभाई।

शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराया स्वास्थ्य जाँच

दुर्गापुर -दुर्गापुर नगर निगम के चौदह नंबर वार्ड अंतर्गत कोर्ट मोड़ बाजार इलाके में रविवार को नगर निगम की ओर से स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन एमआईसी स्वास्थ्य राखी तिवारी ने फीता काटकर किया. स्वास्थ्य जाँच के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल के स्त्री, शिशु, स्कीन, हार्ट, डेंटिस्ट, एमडी, एमबीबीएस के चिकित्सकों ने लोगों की स्वास्थ्य जाँच करते हुए विशेष टिप्स दिया. 200 से अधिक लोगों ने लोगों ने शिविर का हिस्सा बनते हुए अपना स्वास्थ्य जाँच करवाया.

राखी तिवारी ने कहा कि शहर के हर वार्डों में स्वास्थ्य जाँच शिविर अभियान चलाया जा रहा है, ताकि भाग दौड़ भरी जिंदगी से परेशान लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके. साथ ही शरीर में होने वाले बीमारी से सचेत रह सके. उन्होंने कहा उनका लक्ष्य है कि शहर में हर लोग स्वास्थ्य के प्रति सचेत होते हुए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. शिविर में ईसीजी और मधुमेह का भी जाँच हुआ. इस दौरान वार्ड के तृणमूल कांग्रेस सचिव राजू सिंह, क्लब के सदस्य संदीप घोष, उत्तम सरकार, कौशिक तिवारी आदि मौजूद थे.

थेलीसिमिया पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए 50 चालकों ने किया रक्तदान

दुर्गापुर -दुर्गापुर इस्पात नगरी के कार्मेल स्कूल संलग्न पुलकर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसोसिएशन के करीब 50 वाहन चालकों ने रक्तदान किया. रक्त संग्रह करने के लिए कोलकाता जादवपुर पार्क स्थित अशोक लेबोरेटरी के 4 चिकित्सीय दल मौजूद थे. शिविर का उद्घाटन रविंद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.

मौके में विशेष अतिथि के तौर पर दुर्गापुर नगर निगम के एमआईसी जल विभाग पवित्र चटर्जी, वार्ड पार्षद मोनी दासगुप्ता, राजीव बनर्जी एक नंबर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यजीत दे, वार्ड पार्षद सुशील चटर्जी आदि उपस्थित थे. पवित्र चटर्जी ने कहा कि थैलासीमिया पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए चालकों द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है. पीड़ित मरीजों को अधिक रक्त की आवश्यकता पड़ती है. दूसरे संस्थाओं को भी इस तरह के कार्य के लिए आगे आना चाहिए. सरकार द्वारा रक्त की कमी को दूर करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है.

सरकार के प्रयासों को सफल करने के लिए निजी संस्थाओं को भी सहयोग करना चाहिए. एसोसिएशन के अध्यक्ष विप्लव चटर्जी, सचिव बाबुल सहा ने बताया कि एसोसिएशन शहर के छात्र-छात्राओं को बस परिसेवा देकर अपना जीवन यापन कर रहे है. वहीं सामाजिक कल्याण के लिए भी एसोसिएशन लगातार प्रयासरत रहता है. आने वाले समय में संगठन की ओर से कई समाज कल्याण कार्य किए जाएँगे. मौके पर संगठन के लालटू कर्मकार, समीरन गुहा,गुड्डू कर्मकार, देवदास पाल आदि ने सफल भूमिका निभाई.

Last updated: सितम्बर 23rd, 2018 by Durgapur Correspondent