Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर की अन्य ख़बरें

फ़ाइल फोटो

जिला शासक ने बाँकुड़ा मोड़ ब्रिज का निरिक्षण किया

दुर्गापुर -दुर्गापुर के स्टेशन रोड संलग्न निर्माणाधीन बाँकुड़ा ब्रिज का निरीक्षण करने हेतु गुरुवार को जिला शासक शशांक शेट्टी ने दौरा किया. जिला शासक के साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं इंजीनियर मौजूद थे. जिला शासक ने श्यामपुर मोड़ के समीप पुराने ब्रिज की स्थिति एवं पास में ही बन रहे नए ब्रिज के कार्यों की समीक्षा की एवं इंजीनियरों को दुर्गा पूजा के पहले कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

बताया जाता है कि श्यामपुर मोड़ के पुराने ब्रिज जर्जर हो जाने के कारण बड़े मालवाहक वाहनों का आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. पीडब्लूडी की ओर से पुराने ब्रिज की जर्जर सड़क की मरम्मत के साथ-साथ ब्रिज के पास में ही नये ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इंजीनियरों का कहना है कि दुर्गापूजा के पहले पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत -मंत्री

दुर्गापुर -दुर्गापुर के गाँधी मैदान में गुरुवार को पश्चिम बंग खादी ग्रामीण शिल्प परिषद की ओर से द्वितीय क्षेत्रीय खादी मेला शुरू की गई। मेला के उद्घाटन समारोह में राज्य कुटीर व शिल्प मंत्री स्वपन देवनाथ, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्थी, पूर्व स्थली के पूर्व विधायक आशुतोष मुखर्जीसहित निगम के पार्षद ,बोरो चेयरमैन, एमआईसीगण उपस्थित थे। मेले का उद्घाटन मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आंचलिक खादी मेला में 100 स्टॉल लगाए गए हैं।

मेला में बीरभूम, पुरुलिया, बर्धमान, मुर्शिदाबाद ग्रामीण अंचलों के हस्तशिल्प से बने डिजाइनदार सामग्री एवं वस्त्र परिधान लगाए गए हैं। मंत्री स्वपन देवनाथ ने कहा कि ग्रामीण खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। पिछले वर्ष खादी मेला में करीब डेढ़ करोड़ का मुनाफा किया गया था। इस बार मुनाफा बढ़ने की संभावना है।

खादी उद्योग के जरिए ग्रामीण हस्तशिल्पियों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। नए युवाओं को खादी वस्त्र के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए खादी वस्त्र में नए डिजाइन तैयार किए जा रहे हैं। आने वाले समय में सरकार की ओर से खादी उद्दोग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास जारी रहेगा। मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, उप मेयर अनिंदिता मुखर्जी,राखी तिवारी, सुनील चटर्जी, मानस राय आदि उपस्थित थे।

दशकर्मा भंडार में हजारों की चोरी

दुर्गापुर -दुर्गापुर के झंडाबाद क्षेत्र में वार्ड संख्या 16 स्थित दो दशकर्मा भंडार में चोरी की घटना सामने आई है. जहाँ से चोर हजारों रुपए नगद व सामानलेकर फरार हो गए हैं. चोरी की घटना से इलाके के व्यापारियों में आक्रोश एवं भय व्याप्त हैं. चोरी की जानकारी व्यापारियों ने पुलिस को दी है, जिसकी जाँचपुलिस कर रही है. चोरी की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के पार्षद सुशील चटर्जी भी मौके पर पहुँचे एवं व्यवसाइयों से पूछताछ की.

बताया जाता है कि बुधवार कीरात को व्यवसाई निखिल सरकार और शिवनाथ गोराई दुकान बंद करके घर चले गए थे. सुबह के समय जब दुकान में आये तो पाया कि दुकान का गेट टूटाहुआ है. अंदर गए तो देखा कि दुकान का सामान गायब है. निखिल सरकार के दुकान से करीब 20,000 रुपये मूल्य की सामग्री तथा शिवनाथ के दुकान से5,000 का सामान चोरी हुई है. इन लोगों ने कहा कि पुलिस को रात में गस्ती बढ़ानी चाहिए, ताकि चोरी जैसी घटना फिर कभी ना हो.

लखी को सभापति एवं कौशिक को मिला उप-सभापति का दायित्व

अंडाल -अंडाल पंचायत समिति में गुरुवार को बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें लखी टुडू को सभापति और कौशिक मंडल को उपसभापति बनाया गया.नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को लेकर अंडाल मोड़ से जुलूस निकाला गया, जिसमें रूपेश यादव, कालू वरण मंडल, बंटी सिंह समेत तमाम नेता मौजूदथे. जुलूस पंचायत समिति कार्यालय में आकर समाप्त हुआ. नवनिर्वाचित सभी सदस्य पंचायत समिति के कार्यालय में पहुँचे. जहाँ सभी सदस्यों को शपथदिलवाया गया.

उसके बाद नये बोर्ड का गठन का प्रक्रिया हुआ. जिसमें लखी टुडू को सभापति और कौशिक मंडल का उप-सभापति बनाया गया. पंचायत समितिका नया बोर्ड रुपेश यादव और कालो वरण मंडल गुट का है. अंडाल में पंचायत समिति बोर्ड को लेकर रूपेश और ब्लॉक अध्यक्ष आलोक मंडल गुट आमने-सामने थे. जिसके बाद जिला कार्यालय में नव-निर्वाचित सदस्यों को लेकर वोटिंग हुई. जिसमें रूपेश गुट का पलड़ा भारी पड़ा. अंत में जिला नेतृत्व ने दोनों केनाम पर सहमति दे दिया.

Last updated: सितम्बर 20th, 2018 by Durgapur Correspondent