Site icon Monday Morning News Network

ख़बरें दुर्गापुर की…

बैठक में जानकारी देते मेयर दिलीप अगस्ति

एक वर्ष पूर्ण होने पर मेयर दिये विकास कार्यों की जानकारी

दुर्गापुर: तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित दुर्गापुर नगर निगम का 1 वर्ष का कार्यकाल गुरुवार को पूरा हो जाने के मौके पर तृणमूल बोर्ड द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जहाँ दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्थी ने 1 वर्ष के सफल कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। मेयर दिलीप अगस्ति ने कहा कि 1 वर्ष में कुल 73 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। 112 योजना में 33 करोड़ 35 लाख जिसमें, सड़क्, ड्रेन, शौचालय, विद्दुत, बिल्डिंग कार्य के लिए सात करोड़ 64 लाख 15 हजार खर्च किये जा रहे है।

ग्रीन सिटी के प्रथम दफा में 53 योजना के लिए 9 करोड़ 86 लाख 49 हजार रुपये जबकि दूसरे दफा में 17 करोड़ 8 लाख 76 हजार रुपये खर्च किये जा रहे है । बोर हॉल वाटर सप्लाई पंप के लिए 41 लाख 37 हजार रुपये बस्ती इलाके में खर्च किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रीन सिटी मिशन के तहत राज्य सरकार से 24 करोड़ 53 लाख 75 हजार रुपये और मांग की गई है। जिसका अनुमति बहुत जल्द मिल जाएगा। शहर को पूरे रौशनी से जग-मगाने के लिए सात योजना के तहत 17 करोड़ 37 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। दुर्गापूजा से पूर्व हर इलाका एलईडी लाईंट से जगमगा जायेगा । शहर का सौन्द्रियकरण करने के लिए 39 करोड़ 97 लाख रुपये खर्च करने का योजना बनाई गई है।

वार्ड 7,9 और 13 में 14 एमजीडी, 15 एमजीडी एंड आरसीसी रोड़ के निर्माण कार्य के लिए 12 करोड़ 50 हजार रुपये खर्च किये जा रहे है। अमरूत योजना के तहत दुर्गापुर नगर निगम इलाके में चार योजनाओं के तहत 13 करोड़ 7 लाख 87 हजार रुपये खर्च किया जाएगा । 36 जगहों पर हेंडपंप, कुआं निर्माण कार्य के लिए 42 लाख पाँच हजार रुपये खर्च किए जा रहे है। 11 बोरवेल के लिए 41 लाख 37 हजार रुपये खर्च किये जा रहे है ।पेयजल हेतु पाइप लाईन के लिए 73 लाख 16 हजार रुपये खर्च किया जा रहा है।

वेतन की मांग को लेकर कारखाने में श्रमिकों का प्रर्दशन

दुर्गापुर -गुरुवार की सुबह से तीन माह का बकाया वेतन के मांग को लेकर शहर के लेलिन शरणी इलाके स्थित पारेशनाथ कारखाने गेट के समक्ष श्रमिकों ने प्रर्दशन किया। चार घंटे तक प्रर्दशन करने के बाद स्थानीय विधायक विश्वनाथ पाड़ियल के आश्वासन के बाद श्रमिकों ने प्रर्दशन उठा लिया। कारखाने में कार्यरत राम नाथ पासवान ने बताया कि बीते तीन माह से कारखाना प्रबंधन वेतन नहीं दे रही है। वेतन के भुगतान नहीं होने के वजह से हम लोगों का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।

यही नहीं राशन दुकान के मालिक उधार सामान देने से इंकार कर दिया है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी असर पड़ रही है। उन्होंने कहा कारखाने के दो भाईयों के लड़ाई में श्रमिक पीस रही है । कंपनी के निदेशक को चाहिए कि श्रमिकों का बकाया वेतन का भुगतान जल्द करें। उन्होंने कहा कि शहर में अनेक ऐसा कारखाना है जहाँ ठीक दुर्गापूजा के समय में ही कारखाने के मालिक वेतन की भुगतान लटका देते है। जिससें श्रमिकों को पूजा बोनस देना नहीं पड़े। जल्द बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो हम लोग गेट के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जाएँगे।

श्रमिकों की प्रर्दशन की खबर पाकर स्थानीय विधायक विश्वनाथ पाड़ियल ने कारखाने के मालिक से फोन पर श्रमिकों का बकाया वेतन की भुगतान करने की बात कही साथ ही यह भी कहा कि परिवार के झगड़ा कारखाने से अलग रखें।कारखाने को बेहतर ढंग से चलाते हुए श्रमिकों का बकाया वेतन की भुगतान जल्द करने का कोशिश करें। उन्होंने कहा कारखाने को बंद करने का साजिश न करें। जो भी मदद चाहिए वह देने के लिए तैयार है।

पेड़ से झूलता हुआ शव बरामद

दुर्गापुर: वारिया फांड़ी अंतर्गत कांडेश्वर इलाके के एक पेड़ से युवक का झूलता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Last updated: सितम्बर 6th, 2018 by Durgapur Correspondent