Site icon Monday Morning News Network

ख़बरें दुर्गापुर की…

आई क्यों सिटी से होकर गुजरेगी 8-बी रूट की मिनी बसे

दुर्गापुर -अब 8-बी रूट की मिनी बसे दुर्गापुर के आई क्यों सिटी अस्पताल से होकर गुजरेगी। बुधवार शिक्षक दिवस के विशेष मौके पर कार्यक्रम के तहत दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्थी ने झंडा दिखाकर 5 मिनी बसों को रवाना किया। इस दौरान गवर्नमेंट कॉलेज के समीप उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ति, अस्पताल के सीईओ संजय प्रसाद,अस्पताल के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव भलवाल आदि उपस्थित थे।

अतिथियों के हाथों झंडा दिखाकर बसों को रवाना किया गया । जानकारी के मुताबिक आई क्यों सिटी अस्पताल शुरू होने के समय से बी जोन रूट की बस का परिचालन किया जाता था। लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या एवं निगम प्रशासन द्वारा मरीजों के सुविधा के लिए पिछले कई महीने से 8-बी रूट की मिनी बस को आई क्यों सिटी से हो कर ले जाने का प्रयास शुरू किया गया था। पिछले दिनों बस का परिचालन को लेकर बी-जोन एवं 8-बी रूट के बस मालिकों के साथ विवाद हुआ था। विवाद को देखते हुए निगम प्रशासन एवं आई क्यों सीटी ने आधिकारिक तौर पर बुधवार से 8-बी रूट की बसों को आई सिटी से परिचालन करने की मान्यता दे दी।

अब 8-बी रुट की मिनी बस दुर्गापुर स्टेशन से शुरू होकर सागरभांगा, बिधाननगर होते हुए दुर्गापुर गवर्नमेंट कॉलेज मोड़ से होकर आई क्यों सीटी की ओर मुड़ जाएगी। अस्पताल में मरीजों को लेकर फिर पुनः दुर्गापुर गवर्नमेंट कॉलेज में होकर भगत सिंह, चित्रालय मोड़, ट्रंक रोड से होते हुए प्रान्तिका बस पड़ाव गंतव्य स्थान तक जाएगी। मौके पर निगम के अधीन बोरो चेयरमैन, मेयर परिषद सदस्य, वार्ड पार्षद समेत 8-बी बस एसोसिएशन के काजल दे, अस्पताल के जीएम बॉन्डिंग संजीव नायक आदि मौजूद थे।

चैंबर ने शुरू किया हेल्प डेस्क

दुर्गापुर -दुर्गापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से दुर्गापुर नगरनिगम में हेल्प डेस्क शुरू किया गया है। व्यवसायियों की सुविधा के लिए यह हेल्प डेस्क शुरू किया गया है। जिससे व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस लेने एवं अन्य काम में परेशानी न हो। उनकी समस्याओं को दूर किया जा सके। चैंबर के सचिव भोला भगत ने बताया कि मेयर के साथ बैठक कर हेल्प डेस्क शुरू करने पर सहमति बनी थी।

जिसके बाद बाद अब उसे चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेड लाइसेंस समेत अन्य कागजात के लिए व्यवसायियों को सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम की ओर से सभी प्रक्रिया को सरलीकरण किया जा रहा है, ताकि व्यवसयियों को किसी प्रकार की परेशान हो। वहीं सभी लोगों को ट्रेड लाइसेंस बनाने एवं हॉकरों को भी टंपरोरी ट्रेड लाइसेंस देने की बात हो रही है।

बिजली गिरने से एक कि मौत

दुर्गापुर -लाउदोहा थाना के गौर बाजार इलाके में बिजली गिरने से खगेन घोष नामक व्यक्ति की मौत मंगलवार शाम को हो गई। वह घर लौट रहा था। तभी बारिश के साथ बिजली गिरने से चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

Last updated: सितम्बर 5th, 2018 by Durgapur Correspondent