Site icon Monday Morning News Network

ख़बरें दुर्गापुर की…

बाइक चोरी के आरोपियों को ले जाती पुलिस

रिमांड के दौरान पुलिस ने बरामद की चोरी हुई बुलेट बाइक

दुर्गापुर -दुर्गापुर के फरीदपुर फांड़ी पुलिस ने बुलेट गाड़ी चोरी मामले में झंडाबाद इलाके से सागर कर्मकार और बेनाचिती देवीपूर इलाके से इंद्रजीत चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था ।बीते 31 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था ।पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने बुलेट गाड़ी को डीटीपीएस इलाके से एक बंद घर से बरामद किया ।

मंगलवार को पुलिस रिमांड के बाद दुबरा आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया जहाँ अदालत के न्यायाधीश ने आरोपियों की जमानत खारिज कर जेल हिरासत पर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बीते 14 अगस्त को बेनाचिती आमबागन से हरेंद्रनाथ राय की इंनफील्ड बुलेट गाड़ी चोरी हुई थी। पुलिस मामले की जाँच करते हुए दो लोगों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया। पुलिस रिमांड के दौरान ही पुलिस ने गाड़ी बरामद कर लिया।

चुना का बस्ता गिरने से श्रमिक की मौत

दुर्गापुर -दुर्गापुर के अंगदपुर रातुरिया इलाके के एक स्टील प्लांट में चुना का बस्ता श्रमिकों के शरीर पर गिरा, जिससे एक की मौत हो गयी और एक जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात जगेन्द्र साव और एक कर्मी प्लांट में काम कर रहा था।

उसी समय प्लांट के अंदर चुना का एक बड़ा बस्ता उनके शरीर पर आ गिरा। चुना का बस्ता जगेन्द्र साव के पूरे शरीर और एक श्रमिक के आधा शरीर पर गिरा। जिसके बाद प्लांट में काम पर मौजूद अन्य श्रमिक वहाँ दौड़ कर गए और दोनों को निकाल कर सनाका अस्पताल भेज दिया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गजेन्द्र साव को मृत घोषित कर दिया। श्रमिक की मौत से श्रमिकों में मायूसी है। वहाँ के पार्षद स्वरुप मंडल ने बताया कि घटना का जानकारी जिलाधक्षय विश्वनाथ परियाल को दिया गया है। कारखाना प्रबन्धन से बातचीत कर परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

कारखाने में फंदा लगाकर श्रमिक ने दी जान

दुर्गापुर -कांकसा थाना के अंगदपुर स्थित एक कारखाने में जय प्रकाश शर्मा नामक एक श्रमिक ने गले में फंदा लगाकर मंगलवार को आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने जयप्रकाश शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जयप्रकाश शर्मा आसनसोल महकमा के चिनाकुरी का रहने वाला था। वह कारखाना में रहकर ही काम करता था।

सुबह के समय लोगों ने प्लांट में स्थित एक घर में उसका शव गले में फांसी लगा हुआ देखकर अधिकारियों को सूचना दिया। कारखाना प्रबंधन से सूचना मिलने पर कांकसा थाना कारखाने में जाकर शव को कब्जे में लिया और जाँच शुरू किया। किस कारण से उसने आत्महत्या किया जिसके बारे में कोई कुछ बोल नहीं रहा है। पुलिस ने कहा कि मौत मामले का जाँच किया जा रहा है।

Last updated: सितम्बर 4th, 2018 by Durgapur Correspondent