Site icon Monday Morning News Network

ख़बरें दुर्गापुर की

फ़ाइल फोटो

22 अक्टूबर से दुर्गापुर में शुरू होगी सत्यजीतराय फ़िल्म प्रशिक्षण शिविर

दुर्गापुर -सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन संस्था की ओर से 16 दिन व्यापी प्रशिक्षण शिविर 22 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। दुर्गापुर के विभिन्न स्थानों जैसे सिटी सेंटर, विद्यासागर स्कूल आदि में नए कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त बातें संस्था के अमर चौधरी ने दी। शनिवार को इस्पात नगर के नेताजी भवन में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य तौर से सब्यसाची विश्वास, संदीप लाहा के अलावा कला जगत के जाने-माने लोग मौजूद थे। अमर चौधरी ने कहा कि सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन द्वारा दुर्गापुर के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों के उभरते कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान फिल्म बनाना, एक्टिंग करना, फिल्म को संपादित करना जैसे विषय नए कलाकारों को सिखाया जाएगा। दुर्गापुर में 22 अक्टूबर से प्रशिक्षण शिविर खोला जाएगा जो 10 नवंबर तक चलेगा।

स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

दुर्गापुर -शनिवार की सुबह दुर्गापुर शहर के सागरभांगा स्थित 4 नम्बर बोरो कार्यालय में दुर्गापुर नगर निगम एवं रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसपास के बस्ती इलाके के सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। जाँच शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ति, संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज हाजरा इत्यदि उपस्थित थे।

मेयर दिलीप अगस्थी ने कहा कि निगम एवं निजी संस्था द्वारा मिलकर समाज कल्याण के दिशा में उठाया गया कदम सराहनीय है। बस्ती इलाके में रहने वाले लोग आर्थिक कारणों के कारण शारीरिक जाँच नहीं करा सकते हैं एवं जटिल बीमारी की चपेट में आ जाते हैं, निगम एवं संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य की जाँच कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरुक किया गया है। इससे बस्ती के जरूरतमंद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। समाज कल्याण के लिए दूसरे संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। समाज के विकास के लिए नगर निगम की ओर से लगातार प्रयास जारी रहेगा।

चोरी मामले में दो गिरफ्तार

दुर्गापुर:दुर्गापुर थाना ने चोरी मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया। शनिवार आरोपीयो को अदालत में पेश किया गया जहाँ सुनवाई के दौरान इनकी जमानत नामंजूर हो गई । पकड़े गए लोगों में सुकांतो पल्ली निवासी सागर कर्मकार एवं देवी नगर निवासी इंद्रजीत चक्रवर्ती शामिल है। इनके खिलाफ 18 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था।

दुष्कर्म के प्रयास मामले में गिरफ्तार

दुर्गापुर -काकसा थाना ने दुष्कर्म करने के प्रयास मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। शनिवार आरोपी को अदालत में पेश किया गया पकड़ा गया आरोपी प्रशांत उर्फ पटल चक्रवर्ती गोपालपुर इलाके का रहने वाला है। इसके खिलाफ 29 अप्रैल 2011 को मामला दर्ज किया गया था ।

पाइप गन के साथ गिरफ्तार

दुर्गापुर: काकसा थाना ने अग्नि अस्त्र रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया पकड़ा गया आरोपी शेख अनवर शेख पाड़ा का रहने वाला है। शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया जाँच के दौरान इसके पास पाइप गन एवं कारतूस बरामद किया गया।

Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by Durgapur Correspondent