welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


दारू पीके डम्फर ना चलैह हो.. मोर ड्राइवर सजनवा..(धनबाद – 23-12-2017)

सुरक्षा के साथ उत्पादन करने का शपथ लिया

लोदना क्षेत्र के साउथ तीसरा कर्मशाला में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज कोल इंडिया गान और झंडोतोलन के साथ शुरू किया गया। इस दौरान सुरक्षा के साथ उत्पादन करने को लेकर सपथ लिया गया। श्रमिको के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भोजपुरी गीत पर आधारित सुरक्षा गीत, दारू पीके डम्फर ना चलैह, हो मोर ड्राइवर सजनवा, टोपी जूता जैकेट पहिन उत्पादन करिह हो मोर ड्राइवर सजनवा, गीत पर सभी श्रमिक झूम उठे इस दौरान मुख्य अतिथि डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर(यान्त्रिक) नरेश फुले ने श्रमिको को सुरक्षित उत्पादन करने के कई टिप्स दिए साथ ही 2017 में जीरो दुर्घटना के लिए परियोजना को सराहा, लोदना महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने कहा कि सुरक्षा सप्ताह को अपना पर्व समझे,  सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम हमलोगों को पूरे साल तक सुरक्षा के साथ कार्य करने का ऊर्जा प्रदान करता है, मौके पर बीसीसीएलसुरक्षा समिति के सदस्य आर एन सिंह, कन्वेनर सत्यजीत कुमार ,आरपी पांडे, पीओ केके सिंह, एके पांडे, एसपी गुप्ता, डीएन चौधरी, सोमेन रॉय, डीके राय, के अलावे सुरक्षा समिति और यूनियन प्रतिनिधि की ओर से पसुपति नाथ देव,ददन सिंह,कुमार भृगु,धर्मेंद्र राय, उमा सिंह, अनिमेष सिंह,राजन रजक, राबिलाल टुडू, रामबहादुर सिंह, दिनेश रविदास ,दसरथ मंडल, उज्ज्वलचटर्जी, सत्येंद्र, कमलेश राम,आदि थे।

पुलिस ने बांटे जरुरतमंदो में कम्बल

अलकडीहा ओपी में कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए पुलिस जनसहयोग समिति की ओर से कम्बल वितरण का आयोजन किया गया .सिंदरी के डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी ने क्षेत्र के जरुरतमंदो केबीच  एक सौ कम्बल का वितरण किये. इस मौके पर श्री केशरी ने कहा कि  पुलिस जनसहयोग समिति ने कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर नेक काम किया है. अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन औरो के लिए जीने में मजा ही कुछ और है।  इस तरह के कार्य करनेवालों पर ईश्वर कि कृपा हमेशा बनी रहती है. इसलिए हर क्षमतावान लोगो को इस तरह के सामाजिक कार्य करनी चाहिए. इस मौके  पर इंस्पेक्टर गदरु भगत, ओपी प्रभारी अब्राहम आलमा मुर्मू, सुभाष सिंह, प्रदीप महतो, रबिन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद थे.

निरिक्षण के दौरान अधिकारियो को सीएमडी ने लगाई फटकार

बीसीसीएल के सीएमडी एके सिंह ने लोदना क्षेत्र का दौरा कर उत्खनन परियोजनाओं का निरिक्षण किया. इस दौरान श्री सिंह ने अचानक क्षेत्रीय  कार्यालय पहुंचकर अधिकारियो संग बैठक कर उत्पादन और उत्पादकता की जानकारी ली. साथ ही विभागीय एवं आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में लगातार आयी उत्पादन में गिरावट की भौगोलिक स्थिति पर विचार विमर्श किया। मंथन के बाद जीनागोरा परियोजना का निरिक्षण किए ।  देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना का नक्शा देखकर जलमग्न परियोजना में गए एवं  उत्पादन नहीं होने की स्थिति की जानकारी ली.

इस दौरान अधिकारियो द्वारा उत्पादन नहीं होने के बारे में गलत जानकारी देने पर फटकार लगाते हुए सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि मुझे माइनिंग के मामले में बरगलाने की कोशिश ना करे क्योंकि मुझे माइनिंग की पूरी जानकारी है. उन्होंने 25 तारीख से पानी में मशीन लगाकर कोयला उत्पादन सुनिश्चित करने तथा एरिया को दिया गया उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया . जीएम कल्याणजी ने क्षेत्र की परियोजनाओं और खदानों की उत्पादन व उत्पादकता की स्थिति से अवगत कराते हुए उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का आश्वासन सीएमडी को दिया. जीनागोराके बाद एनटी, एसटी परियोजना और सुशी एवं अविनाश आउटसोर्सिंग व गोकुल पार्क का भी निरिक्षण किया. मौके पर जीएम सेल्स अमरेश कुमार, जीएम कल्याणजी प्रसाद, पीओ के के सिंह ,देवप्रभा के निदेशक कुम्भनाथ सिंह, एके पांडेय, मुन्ना सिंह, सतेन्द्र सिंह, यू के माजी आदि

संवाददाता : पवन कुमार (धनबाद )
Last updated: दिसम्बर 24th, 2017 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network