Site icon Monday Morning News Network

खबरें चौपारण की एक नजर

जब जब युवा जागा है, तब तब क्रांति आई है -जिला सचिव


युवा देश के धरोहर है, युवा किसी भी क्रांति के अगुवा है, युवा देश के भविष्य है, युवा में आन है, बान है, शान है, जब जब युवा जागा है क्रांति आई है, उक्त बातें आज जिला युवा परिषद् के 12वे स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला युवा सचिव मुकुंद साव ने कहा, उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना काल से गुजर रहा है, भारी आर्थिक संकट गहराया है,पूरी दुनिया स्थिर हो गई है इसलिए युवाओं को आगे आना होगा,लगातार 12 वर्षों से जिला युवा परिषद् युवाओं को जागरूक करने में सफल रहा है, युवा आगे आए है।

मौके पर सुरेखा प्रकाश मध्य विद्यालय बहेरा के प्राचार्य प्रेमचंद राम ने कहा कि देश के भविष्य को सजाने के लिए संवारने के लिए युवाओं को आगे आना होगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड युवा परिषद् चौपारण के अध्यक्ष बालेश्वर साव ने किया जबकि संचालन परिषद के कोषाध्यक्ष अंगिरा कुमारी ने किया।

कार्यक्रम को जिला युवा परिषद् के सक्रिय सदस्य केशरी नायक, जाबिर अली, मो० नसीम, सुखदेव साव, प्रो संदीप कुमार, बीरेंद्र पांडे, धर्मदेव साव, गणेश प्रसाद साव विद्याधर ठाकुर, श्रवण कुमार सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया, कार्यक्रम में सैकड़ों युवा युवतियाँ शामिल थी।

बिजली समस्या से ग्रसीत लोगों ने वेल्डिंग रुकवाया


भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष मो० सेराज दादपुर पंचायत के ग्राम अमरौल ने चौपारण थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।

उन्होंने आवेदन में कहा है कि सुबह 9.10 बजे मोबाइल नंबर 6370992962 से फोन आया। जिसे मैंने रिसिभ कर हैलो करते ही उसने भद्दी गाली देते हुए कहने लगा कि तुम्हें और बाहर काम कर रहा तुम्हारे दोनों बेटों को जान मार देंगे। जब मैंने उसे नाम पूछा तो उसने अपना नाम मो० शमशाद पिता स्व ताहिर ग्राम अमरौल बताया।

उन्होंने दोनों बेटों को उठवा कर जान से मार देने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो ने कहा कि आवेदन के आलोक में जाँच कर करवाई किया जायेगा।

अभी वक्त है, आइए प्रकृति को बचाए -सांसद प्रतिनिधि

प्राकृतिक आपदा कहकर नहीं आती, लेकिन इसके जोखिम को कम करने के लिए आज पूरी दुनिया में कार्यक्रम चलाए जा रहे है, अगर प्रकृति से छेड़छाड़ को न रोका गया तो पृथ्वी पर जीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा,उक्त बातें आज 13अक्तूबर को चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झापा के सुदूर ग्राम कोशियारी में प्राकृतिक आपदा निवारण समिति और पर्यावरण बचाओ समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण प्रतिष्ठान झारखंड प्रदेश के संयोजक, प्राकृतिक आपदा निवारण समिति हजारीबाग के अध्यक्ष, वन संरक्षण प्रतिष्ठान के चौपारण प्रखंड संयोजक, ग्राम पंचायत झापा के चौकीदार-सेवक , सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

मौके पर उन्होंने बताया कि अंधाधुंध पेड़ो की कटाई, मिट्टी का क्षरण और प्रदूषण, जल और वायु प्रदूषण ये सब हमारे वजूद को खतरे में डाल रहे है, यह भयानक चिंता का विषय है, इसी बात को लेकर जागरूक करने के लिए प्राकृतिक आपदा निवारण अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर झापा पंचायत में हर साल 13 अक्टूबर जागरूकता दिवस मनाया जाता है, इसकी शुरूआत 2009 में हुई थी।

इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि ने उपस्थित लोगों से अपील की कि भू क्षरण को रोकने के लिए, शुद्ध हवा के लिए, जल एवं हवा के प्रदूषण को रोकने के लिए, पर्यावरण को बचाने के लिए , बराबर वर्षा होने के लिए, धरती के नीचे पानी का स्तर ऊपर करने केलिए, हर परिवार के लोग परिवार में जितने सदस्य है, सभी सदस्यों के नाम पर हर वर्ष एक पेड़ अवश्य लगाएं, ताकि चारों तरफ पेड़ पौधा ही दिखे, हरित क्रांति पृथ्वी पर आ जाए और धरती पर के जीवों का अस्तित्व बचाया जा सके, गोष्ठी की अध्यक्षता झापा मुखिया पूर्णिमा देवी ने किया जबकि संचालन कृषक मित्र श्रवण कुमार सिंह ने किया।

मौके पर सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारी विनोद कुमार सिंह, शिक्षक मृत्युंजय सिंह, स्थानीय वार्ड सदस्य ज्योति देवी, शैलेश सिंह,पुष्पा देवी, शियाशरण सिंहसहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।

Last updated: अक्टूबर 13th, 2021 by Aksar Ansari