Site icon Monday Morning News Network

खबरें रानीगंज की एक नजर

लाइस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 32 2 सी का वार्षिक अधिवेशन तारापीठ में आयोजित

रानीगंज । लाइस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 32 2 सी का वार्षिक अधिवेशन तारापीठ में आयोजित की गई । जिसका उद्घाटन पश्चिम बंगाल सरकार विधानसभा का स्पीकर डॉक्टर आशीष बनर्जी ने कहा कि पूरे देश में लायंस क्लब इंटरनेशनल का एक अपना पहचान है सेवा की क्षेत्र में अपनी भूमिका के माध्यम से अपना स्थान बनाई है उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे काम है जो हम नहीं कर सकते हमारा दायरा सीमित है लेकिन सेवा मुल्क संस्था उसे अंजाम तक ले जा सकती है समारोह का उद्घाटन सरदार गुरचरण सिंह होरा ने किया एवं कहा कि अब समय क्या अनुरुप हम नहीं चल पाएगी तो काफी पीछे रह जाएँगे सेवा के क्षेत्र में बदलाव आई है उन्होंने दूसरी ओर सलाह देते हुए सदस्यों को कहा कि ट्रांसपेरेंटसी जरूरी है आज का वर्तमान परिपेक्ष भी इस विश्वास पर चल रही है कि हम लोग स्वच्छ वातावरण लेकर समाज के प्रति समर्पित होकर काम कर रहे हैं। विष्णु बाजोरिया ने कहा कि इस जिला का एक अपना पहचान है हम लोग क्षेत्रीय कार्यक्रम के साथ-साथ धनराशि योजनाओं पर सेवा मुल्क काम कर रहे हैं । इस प्रकार आई की जरूरत है । इस अवसर पर पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस के बासु ने बताया कि इस बार के चुनाव में एक तरफ बर्द्धमान के कर्मठ एवं सामाजिक कार्यकर्ता जयंतो पाइन दूसरी तरफ डॉ० नवारून गुहा ठाकुरता आसनसोल चुनावी मैदान पर है। कार्यक्रम का संचालन जिला पाल अरुण दत्ता चौधरी ने किए। मुख्य रूप से उपस्थित कॉन्फ्रेंस संयोजक मनजीत सिंह उपस्थित थे।


स्पोर्ट्स एसेम्बली का नए प्रवेश द्वार का उद्घाटन

रानीगंज। स्पोर्ट्स एसेम्बली का नए प्रवेश द्वार,मॉडर्न लिफ्ट ,द्वितीय तल में बने गेस्ट हाउस एवं इंडोर स्विमिंग पुल का उद्घटान हुआ होली के पावन पर्व के अवसर पर हुआ । संस्था के सदस्यों का उत्साह देखा गया ।संस्था के संस्थापक सदस्य राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने जहाँ संस्था के बागडोर सम्भाले युवाओं को हमेशा मार्गदर्शन करने का आश्वासन दिया,वहीं अन्य संस्थापक सदस्य राजेन्द खेतान ने भी इन युवाओं का हौशला अफजाई करते हुए उनके उपलब्धियों को मुक्त कंठ से सराहा।

मुख्य द्वार का उद्घटान सामाजिक कार्यकर्ता विजय खैतान, जुगल प्रसाद गुप्ता,संजय बाजोरिया सतीश खेमका ,अनीश पोद्दार ने सम्मिलित रूप से किया,वहीं मॉडर्न लिफ्ट का उद्घाटन बलराम झुनझुनवाला एवं दीपक जालान ने किया,जबकि बहु प्रतीक्षित इंडोर

स्विमिंग पुल का उद्घाटन संस्थापक सदस्य राजेन्द्र प्रसाद चौधरी एवं राजेन्द्र प्रसाद खेतान ने फीता काट कर किया।

इस मौके पर जहाँ उपस्थित सदस्यों ने वर्तमान अध्यक्ष अनीश पोद्दार एवं उनके टीम को जम कर सराहा गया, पूर्व अध्यक्ष हर्ष खेतान ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ.इस उद्घटान समारोह में पवन केजरीवाल,रोहित खैतान, प्रदीप बाजोरिया,पवन बाजोरिया,गोपाल खेरिया,रवि केशरी,विशाल चौधरी,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। संचालन सतीश खेमका ने किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में राजस्थान बीकानेर से पधारे टीम ने होली की समां बांधते हुए राजस्थानी होली गीत,नृत्य से उपस्थित लोगों सराबोर कर दिया।

होली का त्यौहार धूम-धाम के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

रानीगंज। होली का त्यौहार धूम-धाम के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। पिछले 2 वर्ष के अंतराल के बाद होली का त्यौहार में इस वर्ष उल्लास का माहौल रहा। हालांकि इस वर्ष 2 दिनों में होली का त्यौहार बढ़ जाने से होली का रंग दोनों दिन ही देखने को मिली। रानीगंज महावीर ब्याम समिति एवं आमोद प्रमोद के लिए मशहूर स्पोर्ट्स एसेम्बली मैं इस वर्ष होली का त्यौहार रंगा रंग रहा दोनों ही प्रांगण में आधुनिक आज सज्जा फुवारा के माध्यम से होली का त्यौहार मनाए।

महावीर व्याम समिति के अध्यक्ष शरद का ओरिया ने बताया कि यहाँ का प्रांगण समाज के लोगों के लिए काफी उपयुक्त है सभी वर्ग के लोग यहाँ होली खेलने के लिए आते हैं हम लोगों की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी। यहाँ राजस्थानी परंपरा को ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था की गई थी । स्पोर्ट्स एसेम्बली के अध्यक्ष अनीश पोद्दार ने बताया कि यह सर के मदर स्थल पर खोने की वजह से यहाँ सभी वर्ग धर्म के लोग सदस्य दी है यहाँ आनंद लेने के लिए आते हैं और अभिवादन के साथ होली खेलने की परंपरा को पूरा करते हैं।

Last updated: मार्च 20th, 2022 by Raniganj correspondent