Site icon Monday Morning News Network

इंस्पेक्टर इंचार्ज के खिलाफ पीसीआर , एक शाम वतन के नाम एवं अन्य खबरें

मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज सतेंद्र प्रसाद व मुंसी अनीस सिंह पर अभद्र व्यवहार को लेकर पीसीआर दायर

अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज सतेंद्र प्रसाद व मुंसी अनीस सिंह पर मधुपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में अभद्र व्यवहार को लेकर पीसीआर दायर किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 20 जनवरी 11.30 बजे शहर के गाँधी चौक पर सड़क दुर्घटना में मेरे भाई मृत्युंजय कुमार सिंह व विजय कु यादव के गाड़ी से टक्कर में घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर में जब थाना पहुँचकर घटना की जानकारी लेते हुए भाई को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात कहा तो इंस्पेक्टर इंचार्ज और मुंशी के द्वारा मेरे साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया। साथ ही मुझे धमकी भी दिया।इसके बाद अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को मधुपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में पीसीआर दायर कर कार्यवाही करने की मांग की है ।

आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी अनुमंडल में कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

शुक्रवार को झारखंड एकेडमी काउंसिल के आठवीं बोर्ड की परीक्षा मधुपुर अनुमंडल के कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाया गया हे, परीक्षा कदाचार मुक्त माहॉल में समाप्त हुआ यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:15 तक लिया गया इसमें कुल परीक्षार्थी 2,949 में से कुल 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे मधुपुर अनुमंडल के कुल 7 स्कूल को सेंटर बनाया गया जिसमें संत जोसेफ मिडिल स्कूल, तिलक कला मिडिल स्कूल, उर्दू उत्कर्मित मध्य विद्यालय नारायणपुर, अंची देवी बालिका प्लस टू ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मिडिल स्कूल जगदीशपुर ,मोहन लाल गुटगुटिया हाई स्कूल शामिल है , इन सब विषयों की परीक्षा ली गई है हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान ,उर्दू , सामाजिक विज्ञान, संस्कृत आदि, आठवीं बोर्ड की परीक्षा में कहीं से किसी प्रकार की नकल या शिकायत नहीं मिली है मधुपुर के एजुकेशन ऑफिसर बसंत नारायण सिंह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम वतन के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन

मधुपुर:गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार 25 जनवरी को शाम 6 बजे मानवतावादी सांस्कृतिक फोरम मधुपुर के द्वारा शहर के बेलपाड़ा स्थित पॉम हाउस में “एक शाम वतन के नाम” कवि सम्मेलन/मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन का उद्घाटन मधुपुर के अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा किया जाएगा।कवि सम्मेलन में स्थानीय शायर समेत मधुपुर के आस-पास के शायर व कवि शिरकत करेंगे। इसकी उक्त जानकारी कवि अरुण कुमार निर्झर ने दी।

Last updated: जनवरी 24th, 2020 by Ram Jha