अभी मेंहदी के रंग भी नहीं छूटे थे कि नवविवाहिता महिला गले में फंदा डालकर फांसी से झूल गयी । प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह नॉर्थ बाजार अंडाल में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिनका नाम पल्लवी था उनके पति का नाम सोमनाथ है ।
लोगों द्वारा बताया गया कि इनकी शादी का एक महीना भी नहीं हुआ था। इनका मायके अंडाल के ही रामप्रसादपुर में है । उनके आत्महत्या करने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। आत्महत्या है या हत्या अभी इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन आस-पड़ोस से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपनी शादी से खुश नहीं थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पति को हिरासत में ले लिया है।
घटना से जुड़ी एक और जानकारी के अनुसार पति सोमनाथ के छोटे भाई का भी आज रानीगंज में दुर्घटना हो गया और वह भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।