Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से स्पोर्ट्स एसेम्बली के सभागार में नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नागरिक सम्मान किया गया

रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से स्पोर्ट्स एसेम्बली के सभागार में नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नागरिक सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में रानीगंज के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता संस्थाओं ने हिस्सा लिया ।जिसमें प्रमुख रूप से रानीगंज सिटीजन फोरम ,रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी , मॉर्निंग वॉकर एवं योगा ग्रुपरा, ओर तमाम वार्ड के पार्षदो ने सम्मानित किया।

इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी वरिष्ठ अधिवक्ता तपन बनर्जी मौजूद थे। निर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज पूरे देश में अराजकता की राजनीति चल रही है । मंहगाई बेकारी विकास जैसे समस्याओं से नजरिया को दूर करने के लिए धार्मिक उन्माद फैलाई जा रही है। आज देश को जरूरत है सद्भावना प्रेम स्नेह आदर विकास की। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि आसनसोल के लोग जिस प्रकार से हम पर हम भरोसा जताया है हम उस पर हम खरा उतरेंगे। आसनसोल के मुख्य द्वार पर यह अंकित है कि टाउन ऑफ़ ब्रदर हुड यह संवाद दूर तक जानी चाहिए। एक के बाद एक फिल्मी अंदाज में शायरी सुनाएं, हालांकि उन्होंने पत्रकारों के सवाल अब तक शपथ ग्रहण क्यों नहीं हुआ पर उन्होंने कोई भी मन तब नहीं दिया। पुरानी आवाज खामोश के साथ कहा कि जनता ने विरोधियों को खामोश कर दिया।

रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि जब से सांसद बने हैं बार-बार क्षेत्र में आ रहे हैं ऐसा मैंने पूर्व में पूर्व स्वर्गीय सांसद आनंद गोपाल मुखर्जी में पाया था मुझे विश्वास है इस क्षेत्र के विकास में सांसद की अहम भूमिका होगी।

चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने स्वागत करते हुए कहा कि रानीगंज क्षेत्र के लोगों ने जो प्रेम भाव दिखाया है इसका भी दूरगामी असर अवश्य होगी रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार आरपी खेतान ने शत्रुघ्न सिन्हा का स्वागत किया एवं कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान अतिथियों का स्वागत करते हुए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से सिन्हा का भव्य स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अरुण भरतिया ने किए।

Last updated: मई 20th, 2022 by Raniganj correspondent