Site icon Monday Morning News Network

तीन लाख की लागत से बना है एक शौचालय , दो साल से लटका है ताला

दो साल से ताला लटक रहा है इन महंगे शौचालयों पर

लोयाबाद -लोयाबाद वार्ड संख्या 8 एवं 7 नगर निगम द्वारा दोनों वार्ड मिलाकर लगभग 4 शौचालय का निर्माण कराया गया है जो पार्षद महावीर पासी के घर के सामने एवं दूसरा लोयाबाद टैक्सी स्टेंड के बगल में वहीं वार्ड संख्या 7 में सेन्द्रा एवं जोगता के पास शौचालय का निर्माण किया गया था ।

बताया जाता है कि एक शौचालय लगभग तीन लाख रुपये के मद से बना है। आज इन सभी शौचालयों में ताला लटका हुआ है। इन शौचालयों का बने हुए लगभग साल दो साल के बाद भी इसका प्रयोग भी नहीं हुआ जो स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर लूटखसोट की ओर इशारा करती है।

नगर निगम के वार्ड पार्षद 8 के महावीर पासी एवं वार्ड 7 के नंदुलाल सेन गुप्ता का यह मानना है कि जिस योजना का लाभ किसी को आजतक नहीं मिला है उसे निगम द्वारा इतनी बड़ी राशि खर्च कर क्यों बनवाया गया है।

नगर निगम को निर्माण कराने से पहले इन शौचालयों के लिए समुचित पानी की व्यवस्था पहले होनी चाहिए थी जो सबसे जरूरी था पर नगर निगम द्वारा ऐसा नहीं हुआ। धनबाद नगर निगम में आननफानन में बिना किसी संसाधन के निर्माण करवाया गया है जो बड़ी राशि की कमीशनखोरी को दर्शाती है। साथ ही देश की प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को चकनाचूर कर रही है।

Last updated: जुलाई 12th, 2019 by Pappu Ahmad