Site icon Monday Morning News Network

रंजन चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से नवनियुक्त आइसी सुदीप दास गुप्ता को किया सम्मानित

रानीगंज। रंजन चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से रानीगंज के नवनियुक्त आइसी सुदीप दास गुप्ता को सम्मानित किया। इस समारोह को संबोधित करते हुए । थाना प्रभारी गुप्ता ने कहा कि रानीगंज शहर से मैं अवगत हूँ आज से करीब एक दशक पहले मैं इस शहर में पंजाबी मोड़ फाड़ी का प्रभारी था। मैंने अभी देखा है रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स समाज के प्रति समर्पित होकर कंधा से कंधा मिलाकर काम करने में विश्वास रखती है।

वर्तमान समय में जो कराई का स्वरूप बदला है उसके अनुरूप हम लोग भी अपने आप में बदलाव लाए हैं अब वह समय नहीं है जो किसी अपराधी मुल्क काम को रोकने के लिए समय बर्बाद करें। इसलिए पुलिस और जनता के बीच एक अच्छा सेतु की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बिना किसी संकोच के सीधा ही संपर्क हम लोगों के साथ रखें। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं सलाहकार आर पी खेतान ने कहा कि यह चैंबर प्रत्येक सामाजिक कामों में मिलजुल कर काम करने में विश्वास रखती है हर अच्छे कामों में हम आपके साथ हैं।

उन्होंने आज से 35 वर्ष पुरानी एक घटना में एक पुलिस अधिकारी को अपराधी को पकड़ने में गोली लगी थी और उसकी मौत हो गई थी। ऐसे समय में रानीगंज चैंबर ने आगे आकर अपनी जो भूमिका निभाई थी वह आज भी स्मरणीय है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व अध्यक्ष रानीगंज चैंबर के कन्हैया सिंह ने कहा कि यहाँ सभी को सम्मान नहीं मिलता है जो लोग अच्छे काम करते हैं उन्हें समाज और देश याद रखती है। हम लोग यही उम्मीद रखते हैं कि आप लोग जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्य का निर्वाह करें। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने किया। सम्मान एवं प्रतिवेदन अरुण भर्तियाँ ने दी तथा स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान नेकी।

Last updated: जनवरी 20th, 2022 by Raniganj correspondent