Site icon Monday Morning News Network

नए वर्ष का स्वागत रानीगंज वासियों ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ परिवारवालों के साथ पिकनिक करते हुए देखे गए

रानीगंज। नव वर्ष का स्वागतम रानीगंज वासियों ने धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से रानीगंज के बरा बाजार हनुमान मंदिर में किया । यहाँ बीते शाम से भक्तों का आगमन शुरू हो गया 101 हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात भजन कीर्तन के माध्यम से नव वर्ष का स्वागत किया गया।

इस मौके पर कोयलाञ्चल शिल्पाँचल के सुप्रसिद्ध भजन गायक दुर्गा पांडे दीपक बर्मन प्रमुख ने महाशुर भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मन मुक्त करते हुए रतन का शुभारंभ किया इस अवसर पर संयोजन करता हूँ की तरफ से ओम प्रकाश बाजोरिया ने कहा कि इसको ना महामारी ने बहुत कुछ सिखाया और जब मनुष्य के पास कोई रास्ता नहीं होता है तो ईश्वर ही साथ देते हैं ।इसी आशा के साथ हम लोगों ने इस कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मध्य रात्रि भक्तों का भीड़ देखा गया।


नव वर्ष का शुभ आरंभ आज धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ लोगों का भी एक तरफ जहाँ मंदिरों में देखी गई । दूसरी ओर रानीगंज के दामोदर नदी में दिया घाट पर देखा गया। सैकड़ों की तादाद में लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक करते देखे गए लोगों में उत्साह विशेष रूप से था। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भूतनाथ मंडल ने कहा कि यह स्थल बहुत ही रमणीय स्थल है तभी रवीन्द्र नाथ ठाकुर के पितामह द्वारकानाथ का यहाँ प्रथम कोयला खान था बरसों से हमारी मांग चल रही है।

इस अंचल को पर्यटक स्थल बनाने की ओर इस दिशा में हम लोग आज भी प्रयास कर रहे हैं आज जो यहाँ लोगों का आकर्षण है इससे भी अधिक संभव होगा दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की ओर से यहाँ विशेष व्यवस्था की गई थी पुलिस कैंप भी यहाँ लगाई गई थी जिसमें बलरामपुर पुलिस हारी के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 1st, 2021 by Raniganj correspondent