Site icon Monday Morning News Network

मैथन में पिकनिक की तैयारी जोरों पर,बीडीओ-पुलिस और डीवीसी ने किया निरीक्षण, थर्माकोल प्लेट, प्लास्टिक, शराब, डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी

14 दिसंबर से सैलानियों को देना होगा शुल्क , सुझाव एवं शिकायत के लिए बीडीओ ने जारी किया नंबर-8918507497,थर्माकोल,प्लास्टिक,शराब और डीजे पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबन्ध ,कंट्रोल रूम, चिकित्सा सेवा, शौचालय की होगी सुविधा, बस 200, मिनी बस 150, सूमो एवं छोटी वाहन 100 रुपये लिया जायेगा

नव वर्ष की आगमन को लेकर मैथन डैम में पिकनिक मनाने को लेकर सालानपुर पंचायत समिति एवं सालानपुर बीडीओ की ओर से गुरुवार को मैथन डैम के विभिन्न पिकनिक स्थल का निरिक्षण किया गया । निजी कंपनी(संवेदक) को पिकनिक से जुड़े विभिन्न कार्यकलापों नियम की दिशानिर्देश दी गयी ।

इस दौरान मुख्य रूप से सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास एवं डीवीसी एएसओ ऋषिकेश पाण्डेय उपस्थित थे । निरिक्षण कर रहे अधिकारियोंं ने मुख्य रूप से साफ़ सफाई को प्राथमिकता देते हुए कहा कि मैथन डैम में पिकनिक करने वालों को मुख्यतः थर्माकोल प्लेट, प्लास्टिक, शराब, डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी होगी ।

सालानपुर बीडीओ तपन सरकार ने कहा मैथन पहुँचने वाले सैलानियों को शनिवार 14 दिसंबर से प्रवेश शुल्क देना होगा जो 28 फ़रवरी तक प्रभावी रहेगी । उन्होंने कहा सैलानियों की सुविधा अथवा शिकायत के लिए फ़ोन नंबर जारी की गयी है, साथ ही पिकनिक स्थल पर जगह-जगह शौचालय एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जा रही है । चिकित्सा सेवा के लिए मेडिकल टीम भी तत्पर रहेगी, उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन,सिविल डिफेंस एवं वोलेंटियर की तैनाती की जा रही है । नियम का पालन करते हुए सैलानियों को संध्या 4:30 बजे पिकनिक स्थल को खाली कर देना होगा ।

उन्होंने बताया कि मैथन डैम की जलाशय में इस वर्ष अधिक पानी होने के कारण पिकनिक क्षेत्र का दायरा छोटा हो गया है । इसके लिए वैकल्पिक तौर पर जंगल की साफ सफाई कर बस एवं छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है । सैलानियों को प्रवेश करने के लिए लेफ्ट बैंक, बथानबाड़ी एवं सीधाबाड़ी में गेट बनाया जायेगा । पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा मैथन में आने वाले सैलानियों के लिए सालानपुर पंचायत समिति तत्पर है । साफ़ और प्राकृतिक की गोद में बसे मैथन डैम का आनंद उठाने के लिए सभी का सहयोग की आवश्यकता है । इसीलिए शांतिपूर्ण रूप से पिकनिक मनाने में प्रशासन की सहयोग करें ।

मौके पर सहायक बीडीओ देवज्योति बराल, उपसभापति विद्दुत मिश्रा,देन्दुआ पंचायत उप-प्रधान रंजन दत्तो, बबलू घासी, कल्याण घोषाल,बिल्टू साव, विमल गोराई, समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 12th, 2019 by Guljar Khan