Site icon Monday Morning News Network

नववर्ष जिले वासियों के जीवन में खुशियां, बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि का पैगाम लाए: उपायुक्त

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने जिलावासियों को नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ अपने संदेश में कहा है कि नववर्ष जिले वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, खुशियाँ तथा बेहतर स्वास्थ्य का पैगाम लाए।

उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि नए वर्ष के आगमन के दौरान पूरे शहर वासी नए वर्ष के स्वागत में उत्सव मनाने के दौरान कोविड-19 के संक्रमण का खास ख्याल रखते हुए अपनों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए हर्ष उल्लास के साथ नए वर्ष का स्वागत करें। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में ससमय सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा सबके जीवन और समाज में सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द का ऐसा वातावरण बना रहे जिससे राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और न्यायमूलक प्रगति सुदृढ़ हो। सभी जिलावासियों से उन्होंने आपसी सहयोग और परिवार के साथ नव वर्ष उत्सव मनाने और कोविड-19 नियमों के अनुपालन के साथ विधि व्यवस्था संधारण में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपील की है।

Last updated: जनवरी 1st, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj