Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी आंचलिक तृणमूल ने रोजगार की मांग को लेकर मैथन स्टील एंड पॉवर लिमिटेड कंपनी के पम्प हाउस निर्माण कार्य को किया बंद

कल्याणेश्वरी । कल्याणेश्वरी अजितेशनगर श्मशान घाट के निकट (बराकर नदी) के किनारे (एमएसपीएल) मैथन स्टील एंड पॉवर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी (देन्दुआ सालानपुर) कारखाना में जलापूर्ति के लिए बनाईं जा रही पंम्प हाउस निर्माण कार्य मंगलवार को स्थानीय कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी के बैनर तले स्थानीय युवकों ने रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए रोक दिया ।

बतातें चले की देन्दुआ सालानपुर स्थित संचालित (एमएसपीएल) मैथन स्टील एंड पॉवर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में जलापूर्ति के लिए कल्याणेश्वरी श्मशान घाट(बराकर नदी) से लगभग 6 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाया जाना है । जिसके लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा श्मशान घाट के निकट पम्प हाउस एवं वाटर रिजर्वर का निर्माण कार्य किया जा रहा है । जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय जमीरकुड़ी, कल्याणेश्वरी एवं अजीतेश नगर के सैकड़ों बेरोजगार युवकों ने कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी सभापति बूढ़ा खान एवं तृणमूल नेता बबाय घोसल के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए रोजगार, श्मशान सड़क, लाइट, समेत स्थानीय मंदिर में अनुदान की मांग को लेकर निर्माण कार्य को बंद करा ।

स्थानीय युवकों का आरोप है कंपनी प्रबंधन ने यहाँ गुपचुप तरीके ने पम्प हाउस कार्य को शुरू कर दिया, जिस स्थल पर कार्य किया जा रहा है वह श्मशान भूमि है, जहाँ हमारे पूर्वजों द्वारा मृतकों को दफनाया जाता था, ऐसे में कंपनी द्वारा किसके अनुमति से कार्य किया जा रहा है.? कंपनी को इस कार्य में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देनी होगी । मामले को लेकर कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी सभापति बूढ़ा खान ने कहा क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार युवक को रोजगार एवं अन्य मांगों को पूरा करने के बाद ही निर्माण कार्य चालू करने दिया जाएगा, यहाँ की बुनियादी सुविधाओं पर पहला अधिकार स्थानीय लोगों का है, कंपनी जबरन बाहरी लोगों को प्राथमिकता दे रही है । जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

मौके परतृणमूल युवा नेताराजा खान,तृणमूल नेता बाबई घोषाल,पवन सेन,राजेश नोनिया,अचिंतो मल्लिक,गोविंदा नोनिया,आकाश नोनिया, नरेश ठाकुर, समेत भारी संख्या में तृणमूल कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मामलेको लेकर (एमएसपीएल) मैथन स्टील एंड पॉवर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी मैनेजर विजय साव ने कहा कि कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों को हो प्राथमिकता दी जाती है, कंपनी निरंतर क्षेत्र में सीएसआर मद से विकास कार्य करती रही है ।

Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by Guljar Khan