Site icon Monday Morning News Network

प्रेमिका की सहानुभूति पाने का बना जरिया ब्लू व्हेल गेम

blue-whale-game

मौत का ऑनलाईन खेल ब्लू व्हेल गेम ने दुनिया भर में आतंक मचा रखा है.
इस खेल के चलते कई नौजवानों ने ख़ुदकुशी भी कर ली है.

अब प्रेमिका को पाने के लिए हो रहा इस खेल का इस्तेमाल

ब्लू व्हेल गेम के बारे में कई रोचक खबरें भी सामने आ रही है

अब इस खेल का युवा अपने गर्ल फ्रेंड की सैम्फेथी बटोरने में इस्तेमाल कर रहे है,
कुछ अपने दोस्तों को डराने के लिए.

प० बंगाल में दो ऐसे मामले सामने आ चुके हैं

प्रेम में दुखी होकर खेला मौत का खेल

आश्चर्यचकित कर देने वाला पहला मामला जाधवपुर विश्वविद्यालय का है.
जहाँ 12वीं में पढ़ने वाला 17 वर्षीय एक विधार्थी नहीं चाहता था कि उसकी प्रेमिका उससे दूर हो जाए।
और इसलिए उसने ब्लू वेल गेम खेलने की कोशिश की.।
उसने सोशल मीडिया पर अपने हाथ पर बने ‘एफ-32’मार्क की तस्वीर अपलोड कर लिखा कि ‘फर्स्ट टास्क सक्सेसफुल’
पुलिस सूत्रों के अनुसार ‘कोचिंग सेंटर में उसके साथ पढ़ने वाली स्टूडेंट ने उससे बात करना छोड़ दिया था,
जिसकी वजह से वह परेशान रहने लगा था.
जब उसकी गर्ल फ्रेंड ने उससे रिश्ता खत्म करने का मन बना लिया तो वह निराश हो गया।
निराशा में तब युवक के दिमाग में मौत का खेल खेलने की योजना आई.
युवक ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की और उसी तस्वीर के आधार पर पुलिस ने उसे ट्रैक किया.
पुलिस ने 4 घंटे की काउंसलिंग करने के बाद लड़के को छोड़ दिया.

दोस्तों को डराने के लिए हाथ में बनाया ब्लू व्हेल

दूसरा मामला झारगांव का है
एक लड़के ने अपनी बाईं कोहनी पर ब्लू वेल की तस्वीर उकेर ली।
यह देख उसके क्लास के दोस्तों ने डर कर हेडमास्टर को इसकी जानकारी दी.
हेडमास्टर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
जहां उसने कबूल किया कि उसने क्लास में पढ़ने वाले बाकी छात्रों को डराने के लिए ऐसा किया था.
इसके बाद पुलिसवालों ने उसे समझा बुझा कर छोड़ दिया.

यह जानलेवा गेम टीनेजर्स के दिमाग में घर कर चुका है,
लेकिन ये दो घटनाएं बताती हैं कि यह गेम अब अन्य चिंताएं पैदा कर रही है.
टीनेजर्स इसके जरिए अपने साथियों को डरा रहे हैं, प्रेमिका और अपने अभिभावकों की सहानुभूति पा रहे है.
तो कहीं अपने प्यार को ब्लैकमेल कर रहे हैं.

हालांकि यह जानलेवा गेम समाज को भी एक सन्देश दे रहा है

यदि सिर्फ इस खेल पर ध्यान दिया गया और अपने बच्चे को नजरअंदाज किया गया तो समस्या और विकराल हो सकती है. यह गेम धीरे-धीरे कुछ टीनेजर्स के लिए खुद को दूसरों पर थोपने का हथियार भी बनता दिख रहा है.

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by News Desk