रूपनारायणपुर से गौरांगडीह तक बनेगी नई सड़क, मेयर बिधान ने निर्माण कार्य का किया सुभारम्भ
फ़रवरी 26, 2025
सालानपुर\बाराबनी| बाराबनी विधानसभा के दो प्रखंड सालानपुर एवं बाराबनी प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य का सुभारम्भ बुधवार को हुआ|
यह मुख्य सड़क रूपनारायणपुर आमडंगा से बाराबनी प्रखंड के गौरांगडीह को जोडती है| सड़क नवीनीकरण कार्य का उदघाटन बुधवार आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने फीता काटकर एवं नारियल तोड़ कर किया। उक्त मार्ग की लम्बाई लगभग 9 किलोमीटर है, जिसके नवीनीकरण में डब्लूबीएसआरडीए कोष से 5 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से किया जाना है। मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा उक्त मार्ग दोनों प्रखंड की लाईफ लाईन है, उक्त सड़क से विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ो गाँव जुडती है, गाँव की विकास और उत्थान में सड़कों की आवस्यकता और निर्माण सर्वोपरि है, क्षेत्र की जनता की मांग और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस सड़क का नवीनीकरण किया जा रहा है, उम्मीद है की इसके निर्माण से हजारों लोगों की यातायात और आवागमन निर्बाध हो जाएगी|
मौके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा एवं बाराबनी थाना प्रभारी दिवेन्दु मुखर्जी, जिला परिषद सदस्य माला बाउरी, पानुडीया पंचायत उपप्रधान बिश्वजीत सिंह, जमग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत समेत अन्य मौजूद थे।


Last updated: फ़रवरी 26th, 2025 by
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया
गया है ।
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
⚠
Copyright protected
Copyright protected
ट्रेंडिंग खबरें
ताजातरीन खबरें सोशल मीडिया में तुरंत पाने के लिए हमें लाइक और फॉलो करें
✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
Join us to be part of India's Fastest Growing News Network