क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम का तबादला कुनुस्तोरिया क्षेत्र हो जाने के बाद पांडेश्वर क्षेत्र के नये कार्मिक प्रबंधक के रूप में नजरुल इस्लाम ने कार्यभार संभाल लिए ।इससे पहले नजरुल इस्लाम पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में ही थे और कार्मिक विभाग का ही कार्य देख रहे थे ।
सौम्य व्यवहार के धनी नजरुल इस्लाम को क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बनाये जाने पर क्षेत्रीय कार्यालय समेत कोलियरियों के कार्मिक विभाग के अधिकारियों मजदूर नेताओं आदि ने उनको नये पारी के लिये बधाई दिया है ।
मालूम हो कि मंजूर आलम को पांडेश्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह ओसीपी और क्षेत्रीय कार्यालय तक का लगभग पाँच वर्षों तक कार्य किया है। वे जल्द ही कुनुस्तोरिया क्षेत्र का कार्यभार संभालेगे। विगत एक महीना पहले ही ईसीएल प्रबंधन ने पदोन्नति पाये कार्मिक प्रबंधकों को व्यापक रूप से तबादला किया था।