Site icon Monday Morning News Network

न्यू हयात मेडिकल ने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया

गोमो। ‌लालुडीह गाँव में न्यू हयात मेडिकल के बैनर तले नि: शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर डॉक्टर खुर्शीद जमाल ने दीप नारायण सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान दीप नारायण सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित होने से गाँव के गरीब लोगों का स्वास्थ्य जाँच नि: शुल्क ‌हो जाता है। न्यू हयात मेडिकल के डॉक्टर खुर्शीद जमाल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक आती है। लोगों का इलाज करने में डॉक्टर खुर्शीद जमाल को जो भी आवश्यकता होगी। हमलोग इनको जरूर सहयोग करेंगे। ताकि गाँव के गरीब मजदूर किसान आदि लोगों का बेहतर इलाज़ हो सके। मैं इस सराहनीय कार्य के लिए दिल से डॉक्टर खुर्शीद जमाल साहब को मुबारक बाद देता हूँ। यहाँ के स्थानीय विधायक का ध्यान स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में बिल्कुल नहीं है। लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं।

इस अवसर पर डॉक्टर खुर्शीद जमाल ने कहा कि मैं यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह जी का दिल से आभार प्रकट करता हूँ कि जब भी मुझे किसी चीज की आवश्यकता होती है मैं जब भी इन्हें बुलाता हूँ नेता जी मेरे एक कॉल पर चले आते हैं। और मेरा हौसला अफजाई भी करते हैं। आज कैंप के माध्यम से लोगों का इलाज हो रहा है। न्यू हायत मेडिकल और दारे अरकम फाउंडेशन के सौजन्य से हमने हेल्थ कैंप रक्खा है। अब लोग ऐम्स पी जी आई के डॉक्टरों के द्वारा गोमो में विडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी हेल्थ सुविधा ले सकते हैं।

मौके पर तोपचांची प्रखंड जदयू ‌अध्यक्ष जितेंद्र पांडे, डॉक्टर प्रकाश मंडल, महेंद्र दास, मोहम्मद अकरम , ऐनुल अंसारी, फरीद अंसारी, आलम बाबू , इब्राहिम जावेद , इसराफिल अंसारी , निजामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद जाहिद अंसारी, अब्दुल मन्नान, मोहम्मद ताहिरसहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 13th, 2021 by Nazruddin Ansari