Site icon Monday Morning News Network

झारखंड में स्वास्थ्य क्रांति की ओर: डॉ. इरफान अंसारी के ऐतिहासिक निर्णय से चार जिलों में खुलेंगे नए सरकारी मेडिकल कॉलेज

रांची/जामताड़ा: झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मंत्री की दूरदृष्टि और संकल्प के परिणामस्वरूप जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह और खूंटी में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इस अभूतपूर्व निर्णय से पूरे झारखंड में खुशी की लहर है, विशेष रूप से जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में उत्सव का माहौल है, जहाँ लोगों ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयाँ बाँटकर इस फैसले का स्वागत किया है।

जामताड़ा बनेगा चिकित्सा शिक्षा का केंद्र

इस निर्णय पर बोलते हुए, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “जामताड़ा को मैंने दिया मेडिकल कॉलेज। एक समय था जब लोग जामताड़ा को पहचानते भी नहीं थे, लेकिन आज वही जामताड़ा अपने नाम से जाना जा रहा है जहाँ के बच्चे अब डॉक्टर बनेंगे, वहीं से डॉक्टर पैदा होंगे। यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि मेरे लंबे संघर्ष, बड़ी सोच और जनता के विश्वास का परिणाम है।” मंत्री ने विश्वास जताया कि मेडिकल कॉलेज बनने से क्षेत्र में रोजगार, व्यवसाय, पर्यटन और शिक्षा के नए अवसर पैदा होंगे।

दूसरे चरण की भी घोषणा

डॉ. अंसारी ने स्पष्ट किया कि यह पहला चरण (First Phase) है। दूसरे चरण (Second Phase) में गोड्डा, साहिबगंज, सरायकेला और पाकुड़ जिलों में भी नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

देवघर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को एम्स की उपस्थिति के कारण केंद्र सरकार से एनओसी (NOC) प्राप्त करने में आ रही चुनौतियों पर मंत्री ने कहा कि वे इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले समय में वहाँ भी नए स्वास्थ्य प्रोजेक्ट्स की घोषणा की जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा सबसे बड़ा लाभ

नई मेडिकल कॉलेजों के खुलने से राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूती मिलेगी। मंत्री ने कहा कि इससे राज्य के ग्रामीण और छोटे शहरों में डॉक्टरों की भारी कमी दूर होगी, विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी और मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। स्थानीय युवाओं को मेडिकल शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

डॉ. अंसारी ने अपने डॉक्टर होने के नाते स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा, “जब राज्य के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी एक डॉक्टर को सौंपी गई है, तो बदलाव तो दिखाई देंगे ही। मैं दिन-रात जनता के स्वास्थ्य हित में काम कर रहा हूँ और परिणाम आज सबके सामने है।”

हजारों लोगों ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को बधाई संदेश भेजते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र को नई पहचान दी है और यह फैसला झारखंड की जनता के लिए एक बड़ा तोहफा है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का विज़न स्पष्ट है: हर जिले में सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा। इस निर्णय के साथ, झारखंड अब स्वास्थ्य क्रांति की ओर तेज़ी से अग्रसर हो चुका है। जनता उनके जामताड़ा आगमन की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही है ताकि उनका भव्य स्वागत किया जा सके।

 

Last updated: अक्टूबर 30th, 2025 by Guljar Khan