Site icon Monday Morning News Network

कंटेनर ट्रक में गौ-तस्करी का नया फॉर्मूला, एमवीआई ने 9 वाहन किया जब्त

कल्याणेश्वरी। पुलिस डाल डाल तो चोर पात पात, हालांकि चोर और पुलिस एक हो जाये तो क्या डाल और क्या पात। इन दिनों दिल्ली कोलकाता राजमार्ग पर धड़ल्ले से अवैध गौ-तस्करी का फार्मूला पुलिस की सहयोग से फल फूल रहा है। ओवर हाइट तथा ओवर लोडिंग के रखवाले चौरंगी स्थित रामपुर एमवीआई ने गौ लदे ट्रक पकड़ तो लिया किन्तु पुलिस प्रशासन ने मौन साध लिया।

बताया जाता है कि यूपी बिहार और हरियाणा से कोलकाता एवं बांग्लादेश भेजे जा रहे 9 कन्टेनर ट्रक को जब्त किया है। एमवीआई की कार्यवाही में महज जुर्माना लगाने की कवायद पूर्ण करने के बाद ट्रक छोड़ देने की बात सामने आ रही है। पशु तस्करों के इतना बड़ा जाल है कि एमवीआई द्वारा वाहन जब्त करते ही दलालों और तस्करों के मेला लग गया। यहाँ तक कि न्यूज़ संकलन करने गए पत्रकारों से भी दलाल उलझ गए और धमकी देने लगे। पशु और गौ तस्करों ने फिलहाल नया फार्मूला अपना कर बंद कन्टेनर के ऊपरी हिस्से को काट कर गौ तस्करी को अंजाम दे रहे है। ट्रक कन्टेनर ऐसा की बहर से किसी को कोई संदेह नहीं होगा।

बताया जाता है कि पूरे गिरोह का संचालन दलाल के माध्यम से होता है, जो राजमार्ग से सटे सभी थानों की टच में रहते है। यहाँ तक कि लोकेशन और समय के साथ ट्रक को स्कॉट कर गंतव्य तक पहुँचाया जाता है। रामपुर एमवीआई अधिकारी विधान हजारा ने बताया कि कुल 9 कंटेनर ट्रक को जब्त किया गया है, सभी पर जुर्माना लगाया जा रहा है। वहीं मामले को समझे तो यहाँ अवैध पशु तस्करी का व्यापार लंबे समय से चलाया जा रहा था, जब्त सभी कंटेनर एवं ट्रक के नम्बर प्लेट को इस तरीके से लिखा गया है जिससे साफ तौर पर नम्बर प्लेट पर लिखे वाहन नम्बर को समझना मुश्किल है, साथ ही कई वाहन के पीछे के नंबर मौजूद नहीं है।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2022 by Guljar Khan