झांझरा के एमआइसी में नवनिर्मित डीजीएम कार्यालय का कार्य का निरीक्षण शनिवार को क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा और एमआइसी के प्रबंधक पीके मंडल ने संयुक्त रूप से किया ।नवनिर्मित डीजीएम कार्यालय बन जाने से अधिकारियों को जहाँ सभी कार्य करने में सुविधा होगी पुरानी कार्यालय से निजात मिल जायेगी ।
नवनिर्मित डीजीएम कार्यालय को आधुनिक तरीके से निर्माण किया जा रहा है ।बताया जाता है कि इस कार्यालय को मार्च में खोल देने की समय सीमा तय थी लेकिन लॉकडाउन के चलते कार्य बंद रहा और समय सीमा के अंदर कार्यालय नहीं हो सका ।महाप्रबंधक एके शर्मा का कहना है कि नवनिर्मित डीजीएम कार्यालय के अलावा अधिकारी आवास के पास बच्चों के लिये चिल्ड्रेन्स पार्क भी निर्माणाधीन है ।
कोरोना और लॉकडाउन के चलते कार्य समय पर नहीं हो पाया जिसके चलते तेज गति से कार्य को सम्पन्न करा कर इसका उद्घाटन करा दिया जायेगा ।कार्य में गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा हमलोग कार्य की समीक्षा करने और कार्य का जायजा लेने के लिये आये है ।