Site icon Monday Morning News Network

3 माह में ही ध्वस्त हुआ नव निर्माण चेक डैम, सरकारी विभाग पर उठे सवाल

मधुपुर 6 अगस्त मधुपुर अनुमंडल के मार्गो मुंडा प्रखंड के फागो जोरिया में 55 लाख 64000 से बनी नव निर्माण चेक डैम 3 माह में ही हो गए ध्वस्त जिस तरह पहली बरसात ने सरकार की भ्रष्टाचार और अगली सरकार में हुए लूट घसूट का पर्दा फास् कर रही है जिस सरकार ने बड़े-बड़े वादा करते थे के ना खाऊँगा ना खाने दूंगा इसका भी पर्दाफाश इस बरसात में कर दी है।

बताया जाता है कि 3 माह पहले ही चेक डैम बनकर तैयार हुआ था यह कार्य लघु सिंचाई विभाग देवघर के जरिया निविदा के माध्यम से कराया गया था। जिसका निविदा पत्रांक संख्या 162 के द्वारा 15 फरवरी 2020 को कुल 9 कार्यों के लिए निविदा निकाली गई थी जिसमें मार्गो मुंडा प्रखंड के फागू जोरिया पर एक करोड़ 67 लाख की लागत से 3 सुख लघु चेक डैम निर्माण शामिल है। इस तरह एक चेक डैम पर 55 लाख 66 हजार राशि खर्च की गई है ।

इतने राशि लगाने के बाद अगर नवनिर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की बू आती है इससे लूट की साफ गवाही देता है के निर्माण के 3 माह के अंदर किए गए कार्यों का निशान पहली बरसात मिटा रही है ऐसे कार्यों में लगे संवेदक और अभियंता के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए जिन्होंने सरकारी पैसे का बंदरबाँट किया हो।

Last updated: अगस्त 6th, 2020 by Ram Jha