Site icon Monday Morning News Network

बर्नवाल महिला समिति पांडेश्वर की नयी कमिटी गठित

पांडेश्वर । बर्नवाल महिला समिति पांडेश्वर शाखा की बैठक में नववर्ष पर एक दूसरे को बधाई देने के साथ संगठन को मजबूती देने पर विस्तार से चर्चा हुई, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड प्रदेश की अध्यक्ष पूनम बर्नवाल ने इस अवसर पर बर्नवाल समाज की महिलाओं का आवाहन करते हुए कहा कि हमलोगों को व्यवसाय के साथ शिक्षा पर भी जोर देने की जरूरत है बेटा बेटियों को शिक्षा के माध्यम से उच्च पद पर भेजने में माँ की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है।आज बर्नवाल समाज की लड़के लडकिया प्रशासनिक पदों पर तैनात है और अपने समाज को गौरवान्वित कर रहे है ,इसलिये हमलोग अपनी नयी पीढ़ी को शिक्षा देने में लगाये ,पूनम बर्नवाल ने कहा कि समाज को संगठित करने के लिये महिलाओं को आगे आना होगा ,पांडेश्वर में बर्नवाल महिला समिति समाज के लिये और सामाजिक कार्यों को बखूबी से अंजाम दे सकती है ।

इस अवसर पर पूनम बर्नवाल ने एक कमिटी का भी गठन किया ,जिसमें अध्यक्ष की जिम्मेवारी नीलम बर्नवाल को दी गयी ,सचिव संगीता बर्नवाल ,कोषाध्यक्ष ललिता बर्नवाल को बनाया गया है ,कमिटी में शिशु बर्नवाल ,जुली बर्नवाल,मनीषा बर्नवाल,सोनी बर्नवाल,इंदु बर्नवाल ,माया बर्नवाल ,राखी बर्नवाल ,रीता बर्नवाल ,लक्ष्मी बर्नवाल को शामिल किया गया है ,पूनम बर्नवाल ने बर्नवाल महिला समिति पांडेश्वर की महिलाओं को एकजुटता के साथ संगठन को संगठित करने पर बल दिया ,

Last updated: जनवरी 24th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent