रानीगंज । एचडीएफसी बैंक रानीगंज शाखा के नए प्रबंधक सरदार इंद्रपाल सिंह का स्वागत रानीगंज के विभिन्न सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने किया प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अरुण भरतिया ने प्रबंधक को पुष्प देकर सम्मान किया ।
[adv-in-content1]
सामाजिक कार्यकर्ता रवि लोहिया, अभिषेक बगड़िया, रवि सोमानी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रबंधक को पुष्प देकर उनका सम्मान किया । सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैंक के पूर्व प्रबंधक मैनाक घोष को पुष्प देकर उनका विदाई समारोह मनाया ।
मैनाक घोष ने बताया कि सरदार इंद्रपाल सिंह को बैंक की नई शाखा बर्नपुर में 2 वर्ष के कार्यकाल में साउथ बंगाल में उनके बेहतर कार्य के कारण उस शाखा को सर्वश्रेष्ठ बैंक घोषित किया गया। नए प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे ।